ETV Bharat / state

Light And Sound Show : मचकुंड में लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ, कलेक्टर बोले- पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

धौलपुर के ऐतिहासिक स्थल तीर्थों के भांजे के नाम से मशहूर मचकुंड में लाइट एंड साउंड शो (Light and sound show begins in Machkund) के शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. 80 करोड़ की लागत से लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण हुआ है.

light and sound show begins in Machkund
मचकुंड में लाइट एंड साउंड शो
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 9:07 PM IST

धौलपुर. पर्यटन विभाग की ओर से राज्य के पांच स्थानों पर लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण किया गया. इसी क्रम में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिले के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल मचकुंड पहुंचकर लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ किया.

जिला कलक्टर (Dholpur district collector) ने बताया कि जिले के ऐतिहासिक स्थल तीर्थों के भांजे के नाम से मशहूर मचकुंड में लाइट एंड साउंड शो के शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. 80 करोड़ की लागत से लाइट एंड साउंड शो का अत्याधुनिक तकनीक से लोकार्पण हुआ है.

पढ़ें: New Tourism Guideline : गहलोत बोले- नई पर्यटन गाइडलाइन से राज्यों को नुकसान तो मेघवाल ने दिया जवाब, कहा- सीएम साहब, आपके पास गलत जानकारी है

इस अवसर पर जिले के आला अधिकारियों सहित अन्य लोगों ने भगवान श्री कृष्ण और मचकुंड महाराज के बारे में लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से जाना. शो के दौरान कालियवन एवं भगवान श्री कृष्ण और मचुकुंड व जरासंध की गाथा का चरित्र चित्रण दिखाया गया.

पढ़ें: Smart city projects incomplete : यूनेस्को का तमगा बचाते हुए करना होगा स्मार्ट सिटी का पेंडिंग वर्क

लाइट एंड साउंड शो के लोकार्पण के अवसर पर एसपी केसर सिंह शेखावत, विधायक बाड़ी गिर्राज सिंह मलिंगा, विधायक धौलपुर शोभारानी कुशवाह, सभापति नगर परिषद खुशबू सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान, उपनिदेशक पर्यटन विभाग अनिल राठौड़, कमिश्नर नगर परिषद लजपाल सिंह, मिलिट्री स्कूल प्राचार्य श्यामकृष्ण, एसडीएम भारती भारद्वाज, तहसीलदार भगवत शरण त्यागी, नायब तहसीलदार चरण सिंह सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

धौलपुर. पर्यटन विभाग की ओर से राज्य के पांच स्थानों पर लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण किया गया. इसी क्रम में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिले के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल मचकुंड पहुंचकर लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ किया.

जिला कलक्टर (Dholpur district collector) ने बताया कि जिले के ऐतिहासिक स्थल तीर्थों के भांजे के नाम से मशहूर मचकुंड में लाइट एंड साउंड शो के शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. 80 करोड़ की लागत से लाइट एंड साउंड शो का अत्याधुनिक तकनीक से लोकार्पण हुआ है.

पढ़ें: New Tourism Guideline : गहलोत बोले- नई पर्यटन गाइडलाइन से राज्यों को नुकसान तो मेघवाल ने दिया जवाब, कहा- सीएम साहब, आपके पास गलत जानकारी है

इस अवसर पर जिले के आला अधिकारियों सहित अन्य लोगों ने भगवान श्री कृष्ण और मचकुंड महाराज के बारे में लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से जाना. शो के दौरान कालियवन एवं भगवान श्री कृष्ण और मचुकुंड व जरासंध की गाथा का चरित्र चित्रण दिखाया गया.

पढ़ें: Smart city projects incomplete : यूनेस्को का तमगा बचाते हुए करना होगा स्मार्ट सिटी का पेंडिंग वर्क

लाइट एंड साउंड शो के लोकार्पण के अवसर पर एसपी केसर सिंह शेखावत, विधायक बाड़ी गिर्राज सिंह मलिंगा, विधायक धौलपुर शोभारानी कुशवाह, सभापति नगर परिषद खुशबू सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान, उपनिदेशक पर्यटन विभाग अनिल राठौड़, कमिश्नर नगर परिषद लजपाल सिंह, मिलिट्री स्कूल प्राचार्य श्यामकृष्ण, एसडीएम भारती भारद्वाज, तहसीलदार भगवत शरण त्यागी, नायब तहसीलदार चरण सिंह सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.