धौलपुर. जिले में निहाल गंज थाना क्षेत्र की बघेल कॉलोनी में शनिवार को सीवर लाइन खुदाई के दौरान हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई (laborer died during sewer line excavation) थी. पुलिस ने रविवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के परिजनों ने निर्माण करा रही फर्म के ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
बघेल कॉलोनी में शनिवार को सीवर लाइन की खुदाई के दौरान मिट्टी के ढेर में दबकर मजदूर सुनील पुत्र पप्पू कुशवाहा की मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने बीती रात मृतक की डेड बॉडी को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था. परिजनों का आरोप है कि सीवर लाइन खुदाई का काम करा रहे ठेकेदार की ओर से दबाव बनाकर मजदूरों को गड्ढे में घुसा दिया गया था. मशीन से खुदाई करते वक्त मिट्टी का ढेर उनके ऊपर भरभरा कर गिर गया. मृतक के परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश की है.
हादसे में घायल हुए रामवीर पुत्र मोहन सिंह निवासी खानुआ भरतपुर एवं 28 वर्षीय मातादीन पुत्र लज्जाराम निवासी नेकपुर का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. घायलों में एक मजदूर की हालत नाजुक बताई जा रही है. उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.