बसेड़ी (धौलपुर). सरमथुरा में मंगलवार सुबह बाईपास पर एक खेत में खेल रहे 11 साल के एक किशोर की सांप के काटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सांप के काटने के करीब 10 मिनट बाद ही किशोर ने दम तोड़ दिया था. परिजन जब तक किशोर को अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक किशोर की मौत हो चुकी थी. किशोर की मौत की जानकारी मिलने पर परिजन का रो-रोकर हाल-बेहाल रहा.
वहीं थाना प्रभारी धर्मसिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह शिव कॉलोनी निवासी राजू कुशवाह बाईपास के पास अपने खेतों पर बुवाई करने गया था. इसी दौरान राजू के साथ पत्नी व किशोर राहुल भी साथ चले गए थे. राजू व पत्नी दोनों खेत में फसल बुवाई में जुटे हुए थे. वहीं राहुल खेत में खेलने लग गया. इसी दौरान राहुल को एक सांप ने काट लिया.
जैसे ही राजू को सांप के काटने का पता चला तो राजू तत्काल किशोर को लेकर अस्पताल पहुंचा, लेकिन किशोर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. अस्पताल में किशोर का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सौंप दिया गया.