ETV Bharat / state

खेत में खेल रहे किशोर की सर्पदंश से मौत

धौलपुर जिले के सरमथुरा में मंगलवार को खेत में खेल रहे एक किशोर को सांप के काटने से किशोर की मौत का मामला सामना आया है. हालांकि परिजनों को इसकी जानकारी मिलने पर वे तत्काल उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

सांप के काटने से किशोर की मौत
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 6:58 PM IST

बसेड़ी (धौलपुर). सरमथुरा में मंगलवार सुबह बाईपास पर एक खेत में खेल रहे 11 साल के एक किशोर की सांप के काटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सांप के काटने के करीब 10 मिनट बाद ही किशोर ने दम तोड़ दिया था. परिजन जब तक किशोर को अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक किशोर की मौत हो चुकी थी. किशोर की मौत की जानकारी मिलने पर परिजन का रो-रोकर हाल-बेहाल रहा.

सांप के काटने से किशोर की मौत

वहीं थाना प्रभारी धर्मसिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह शिव कॉलोनी निवासी राजू कुशवाह बाईपास के पास अपने खेतों पर बुवाई करने गया था. इसी दौरान राजू के साथ पत्नी व किशोर राहुल भी साथ चले गए थे. राजू व पत्नी दोनों खेत में फसल बुवाई में जुटे हुए थे. वहीं राहुल खेत में खेलने लग गया. इसी दौरान राहुल को एक सांप ने काट लिया.

जैसे ही राजू को सांप के काटने का पता चला तो राजू तत्काल किशोर को लेकर अस्पताल पहुंचा, लेकिन किशोर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. अस्पताल में किशोर का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सौंप दिया गया.

बसेड़ी (धौलपुर). सरमथुरा में मंगलवार सुबह बाईपास पर एक खेत में खेल रहे 11 साल के एक किशोर की सांप के काटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सांप के काटने के करीब 10 मिनट बाद ही किशोर ने दम तोड़ दिया था. परिजन जब तक किशोर को अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक किशोर की मौत हो चुकी थी. किशोर की मौत की जानकारी मिलने पर परिजन का रो-रोकर हाल-बेहाल रहा.

सांप के काटने से किशोर की मौत

वहीं थाना प्रभारी धर्मसिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह शिव कॉलोनी निवासी राजू कुशवाह बाईपास के पास अपने खेतों पर बुवाई करने गया था. इसी दौरान राजू के साथ पत्नी व किशोर राहुल भी साथ चले गए थे. राजू व पत्नी दोनों खेत में फसल बुवाई में जुटे हुए थे. वहीं राहुल खेत में खेलने लग गया. इसी दौरान राहुल को एक सांप ने काट लिया.

जैसे ही राजू को सांप के काटने का पता चला तो राजू तत्काल किशोर को लेकर अस्पताल पहुंचा, लेकिन किशोर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. अस्पताल में किशोर का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सौंप दिया गया.

Intro:सरमथुरा में मंगलवार सुबह परिजनो के साथ खेत पर गए किशोर को खेलते वक्त सर्प ने डस लिया। परिजन किशोर को अस्पताल लेकर आए तब तक किशोर की मौत हो गई। पीडित परिवार कस्बा के शिव काॅलौनी का निवासी था। अस्पताल में चिकित्सको ने मृतक किशोर का पोस्टमार्टम कर शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया।Body:बसेडी(धौलपुर)। मंगलवार सुबह सरमथुरा में वाईपास पर खेत में खेल रहे ग्यारह बर्षीय एक किशोर की सर्प के डसने से मौत हो गई। सर्प के अत्यधिक विशैले होने के कारण किशोर के शरीर में जहर फैलने में 10 मिनिट भी नही लगी। परिजन जब तक किशोर को अस्पताल लेकर आए किशोर की मौत हो चुकी थी। किशोर की मौत होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
थानाप्रभारी धर्मसिह ने बताया कि मंगलवार सुबह शिव काॅलौनी निवासी राजू कुशवाह वाईपास के समीप अपने खेतो पर बुबाई करने गया था। इसीदौरान राजू के साथ पत्नी व किशोर राहुल भी साथ चले गए। राजू व पत्नी दोनो खेत में बुबाई करने लग गए वही राहुल खेत में खेलने लग गया। इसीदौरान राहुल को सर्प ने डस लिया। जैसे ही राजू को सर्प के डसने का पता चला तो राजू किशोर को लेकर अस्पताल लेकर गया लेकिन किशोर ने रास्ते में ही दम तोड दी। किशोर की मौत होने के बाद परिजनो में चीख पुकार मच गई। अस्पताल में चिकित्सको ने किशोर का पोस्टमार्टम कर शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया।

वाइट- 100555 : राजपाल सिह पडौसी
वाइट- 100350: वासुदेव सिह एएसआई सरमथुराConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.