ETV Bharat / state

करौली-धौलपुर रेलवे लाइन को 178 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति हुई जारी - Dholpur latest news

करौली-धौलपुर रेलवे लाइन की मांग आखिर पूरी हो गई. सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने बताया कि केंद्र सरकार ने करौली-धौलपुर रेलवे ट्रैक के लिए 170 करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय स्वीकृति जारी की है.

Dholpur latest news, Dholpur Hindi News
पूरी हुई करौली-धौलपुर रेलवे लाइन की मांग
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 9:52 PM IST

धौलपुर. सालों से लंबित चली आ रही करौली-धौलपुर रेलवे लाइन की मांग आखिर पूरी हो गई. सांसद डॉ. मनोज राजोरिया की मांग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री ने करौली-धौलपुर रेलवे ट्रैक के लिए 170 करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय स्वीकृति जारी की है. पिछले 10 सालों से यह रेलवे लाइन अधर में पड़ी हुई थी. शुक्रवार को केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर इस योजना को हरी झंडी दे दी है. जिससे लोगों को आवागमन में भारी सुविधा होगी.

पूरी हुई करौली-धौलपुर रेलवे लाइन की मांग

सांसद राजोरिया ने बताया कि करौली-धौलपुर रेलवे लाइन की मांग लंबे अरसे से चली आ रही थी. जिसका प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री ने रेलवे ट्रैक के प्रस्ताव पर गंभीरता दिखाते हुए स्वीकृति जारी की है. वित्तीय स्वीकृति जारी कर केंद्र सरकार ने इसकी निविदाएं जारी कर दी है. रेल मंत्रालय द्वारा नवंबर महीने से इसकी निविदाएं खोल दी जाएगी. जिसके बाद टेंडर आवंटित कर दिए जाएंगे.

पढ़ेंः सांभर झील में गुढ़ा-मिठड़ी के बीच बन रहा देश का पहला रेलवे ट्रायल ट्रैक, 200 km/h की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से बाड़ी, सरमथुरा, करौली होते हुए गंगापुर ट्रैक को यह लाइन जोड़ेगी. इस परियोजना से धौलपुर और करौली के व्यापारियों को बड़ा लाभ होगा. साथ ही आवागमन का जरिया भी लोगों के लिए सुगम होगा. गौरतलब है कि साल 2013 से तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने करौली-धौलपुर रेलवे लाइन को बनाने की हरी झंडी दी थी. लेकिन केंद्र और स्टेट सरकार में समन्वय नहीं बनने के कारण रेलवे लाइन योजना अधर में रह गई थी.

धौलपुर. सालों से लंबित चली आ रही करौली-धौलपुर रेलवे लाइन की मांग आखिर पूरी हो गई. सांसद डॉ. मनोज राजोरिया की मांग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री ने करौली-धौलपुर रेलवे ट्रैक के लिए 170 करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय स्वीकृति जारी की है. पिछले 10 सालों से यह रेलवे लाइन अधर में पड़ी हुई थी. शुक्रवार को केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर इस योजना को हरी झंडी दे दी है. जिससे लोगों को आवागमन में भारी सुविधा होगी.

पूरी हुई करौली-धौलपुर रेलवे लाइन की मांग

सांसद राजोरिया ने बताया कि करौली-धौलपुर रेलवे लाइन की मांग लंबे अरसे से चली आ रही थी. जिसका प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री ने रेलवे ट्रैक के प्रस्ताव पर गंभीरता दिखाते हुए स्वीकृति जारी की है. वित्तीय स्वीकृति जारी कर केंद्र सरकार ने इसकी निविदाएं जारी कर दी है. रेल मंत्रालय द्वारा नवंबर महीने से इसकी निविदाएं खोल दी जाएगी. जिसके बाद टेंडर आवंटित कर दिए जाएंगे.

पढ़ेंः सांभर झील में गुढ़ा-मिठड़ी के बीच बन रहा देश का पहला रेलवे ट्रायल ट्रैक, 200 km/h की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से बाड़ी, सरमथुरा, करौली होते हुए गंगापुर ट्रैक को यह लाइन जोड़ेगी. इस परियोजना से धौलपुर और करौली के व्यापारियों को बड़ा लाभ होगा. साथ ही आवागमन का जरिया भी लोगों के लिए सुगम होगा. गौरतलब है कि साल 2013 से तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने करौली-धौलपुर रेलवे लाइन को बनाने की हरी झंडी दी थी. लेकिन केंद्र और स्टेट सरकार में समन्वय नहीं बनने के कारण रेलवे लाइन योजना अधर में रह गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.