धौलपुर. जिले के निहालगंज इलाके में राजकीय अंबेडकर छात्रावास द्वितीय के स्पेशल क्वॉरेंटाइन होम से विधि संघर्षरत बाल अपचारी बालक चौकीदार को चकमा देकर जाली तोड़कर फरार हो गया. अंबेडकर छात्रावास स्टाफ को जैसे ही मामले की खबर लगी तो हड़कंप मच गया. बालक की इधर-उधर तलाश की गई, लेकिन बालक का सुराग नहीं लग सका. मामले की सूचना स्थानीय निहालजंग थाना पुलिस को दी गई. पुलिस बालक की तलाश कर रही है. मंगलवार को बालक को किशोर न्यायालय आगरा में पेश करना था.
बाल संरक्षण अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि बीती रात छात्रावास में बंद विधि से संघर्षरत चार बालक कैरम बोर्ड खेल रहे थे. जिनमें से एक बालक बार-बार टॉयलेट का बहाना लेकर बाहर जाने की कोशिश कर रहा था. छात्रावास के चौकीदार ने बालक को स्पेशल क्वॉरेंटाइन में टॉयलेट के लिए भेज दिया, लेकिन बालक शौचालय के अंदर लगी जाली को तोड़कर पिछवाड़े से कूदकर फरार हो गया. काफी समय तक जब शौचालय का दरवाजा नहीं खुला तो चौकीदार ने आवाज लगाई.
यह भी पढ़ें- जयपुर: ऑपरेशन क्लीन स्वीप से पुलिस ने कसा शिकंजा, मादक पदार्थ बेचने वाले 574 तस्कर व पेडलर गिरफ्तार
शौचालय का दरवाजा खोलकर देखा तो जाली तोड़कर बालक फरार हो चुका था. रात्रि में छात्रावास के कर्मचारियों ने बालक को तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन बालक का सुराग नहीं लग सका. बालक चोरी के प्रकरण में छात्रावास एवं सुधार गृह में रह रहा था. बालक को मंगलवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करना था. बालक के फरार होने की सूचना स्थानीय निहाल गंज थाना पुलिस को दे दी गई है. फिलहाल पुलिस ने फरार बाल अपचारी बालक की तलाश शुरू कर दी है.