ETV Bharat / state

Jeep Crushed Youth : बाड़ी-कंचनपुर सड़क मार्ग पर हादसा, युवक की मौत

धौलपुर के बाड़ी-कंचनपुर सड़क मार्ग पर जीप के कुचलने से युवक (Jeep Crushed Youth to death in Dholpur) की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे का पता चलते ही आक्रोशित ग्रामिणों ने सड़क जाम कर दिया. समझाइश के बाद जाम खुलवाया गया है.

Jeep Crushed Youth to death in Dholpur
Jeep Crushed Youth to death in Dholpur
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 5:05 PM IST

बाड़ी-कंचनपुर सड़क मार्ग पर हादसा

धौलपुर. जिले के बाड़ी-कंचनपुर सड़क मार्ग पर रविवार को गुलसी के अड्डा के पास तेज रफ्तार जीप ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. हादसे में युवक की मौत हो गई. टक्कर के बाद जीप भी मौके पर पलट गई. जबकि जीप चालक फरार हो गया. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बाड़ी-कंचनपुर सड़क मार्ग पर शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर जाम खुलवाया.

मामले की सूचना पर एडिशनल एसपी बच्चन सिंह मीणा, बाड़ी पुलिस उप अधीक्षक मनीष कुमार शर्मा, धौलपुर ग्रामीण सैंपऊ पुलिस उप अधीक्षक विजय कुमार सिंह के साथ बाड़ी कोतवाली और कंचनपुर थाना पुलिस मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण जीप चालक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश कर जाम खुलवाया. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने जीप और बाइक को जब्त कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. जीप तलाश की तलाश की जा रही है.

पढ़ें. अलवर-भरतपुर मार्ग पर सड़क हादसा, ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

जानकारी के मुताबिक धौलपुर जिले के गांव जहानपुर निवासी सत्यप्रकाश (20) पुत्र दीवान सिंह गुर्जर रविवार को बाइक से अपने गांव जा रहा था. बाड़ी-कंचनपुर सड़क मार्ग पर गुलसी के अड्डा के पास सैंपऊ की तरफ से तेज गति से आ रही बेकाबू थार जीप ने बाइक सवार को कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सत्यप्रकाश बीए का छात्र था. आज पिताजी की जगह वो खुद बाइक से दूध देने गया था. इस दौरान हादसा घटित हो गया.

बाड़ी-कंचनपुर सड़क मार्ग पर हादसा

धौलपुर. जिले के बाड़ी-कंचनपुर सड़क मार्ग पर रविवार को गुलसी के अड्डा के पास तेज रफ्तार जीप ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. हादसे में युवक की मौत हो गई. टक्कर के बाद जीप भी मौके पर पलट गई. जबकि जीप चालक फरार हो गया. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बाड़ी-कंचनपुर सड़क मार्ग पर शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर जाम खुलवाया.

मामले की सूचना पर एडिशनल एसपी बच्चन सिंह मीणा, बाड़ी पुलिस उप अधीक्षक मनीष कुमार शर्मा, धौलपुर ग्रामीण सैंपऊ पुलिस उप अधीक्षक विजय कुमार सिंह के साथ बाड़ी कोतवाली और कंचनपुर थाना पुलिस मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण जीप चालक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश कर जाम खुलवाया. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने जीप और बाइक को जब्त कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. जीप तलाश की तलाश की जा रही है.

पढ़ें. अलवर-भरतपुर मार्ग पर सड़क हादसा, ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

जानकारी के मुताबिक धौलपुर जिले के गांव जहानपुर निवासी सत्यप्रकाश (20) पुत्र दीवान सिंह गुर्जर रविवार को बाइक से अपने गांव जा रहा था. बाड़ी-कंचनपुर सड़क मार्ग पर गुलसी के अड्डा के पास सैंपऊ की तरफ से तेज गति से आ रही बेकाबू थार जीप ने बाइक सवार को कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सत्यप्रकाश बीए का छात्र था. आज पिताजी की जगह वो खुद बाइक से दूध देने गया था. इस दौरान हादसा घटित हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.