धौलपुर. जिले के एक दिवसीय दौरे पर रविवार को पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने किसान सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार के कार्यों की जमकर तारीफ की और सीएम गहलोत को किसानों का हितैषी करार दिया. साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया. चौधरी ने आगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जमीनी नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने किसानों की समस्याओं को समझा है और जमीनी स्तर पर उनके लिए काम किया है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा में किसान को कर्ज से उबारने के लिए विधेयक पारित कर सीएम गहलोत ने सराहनीय काम किया है. वहीं, चौधरी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़े-बड़े उद्योगपति देश की पूंजी लेकर फरार हो गए, लेकिन सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई ही नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि आज देश के किसान बदहाल हैं.
इसे भी पढ़ें - राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर हाथरस में हुए लाठीचार्ज की राजस्थान में भी निंदा
आरएलडी अध्यक्ष ने आगे अपने दादा व देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने किसानों के हित के लिए नेक काम किए थे. यही वजह है कि हमने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को अपना समर्थन दिया है. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में भी हम साथ मिलकर काम करेंगे.
मुजफ्फरनगर की घटना ने मानवता को किया शर्मसार - मुजफ्फरनगर की घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बहुत ही शर्मनाक घटना घटित हुआ है. स्कूल की शिक्षिका ने समाज विशेष के बच्चे को पिटवाया. यह घटना मानवता के नाम पर कलंक है. चौधरी ने कहा टीचर के खिलाफ शासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. समाज के लोगों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दोनों बच्चों को गले मिलवा कर मानवता की मिसाल पेश की है. जयंत चौधरी ने कहा कि बच्चों की मासूमियत जिंदा रहनी चाहिए.