ETV Bharat / state

अभिनेता इरफान ने 'पान सिंह तोमर' की शूटिंग के दौरान बच्चों के साथ खेली थी क्रिकेट, स्थानीय कलाकारों को भी दिया था मौका - Paan Singh Tomar

मशहूर अभिनेता इरफान खान के निधन पर चंबल के डाकुओं पर बनी उनकी फिल्म पान सिंह तोमर की भी चर्चा हो रही है, फिल्म की शूटिंग धौलपुर में हुई थी. इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों ने भी फिल्म में काम किया था. वहीं ईटीवी भारत पर कलाकार गोविंद शर्मा ने अभिनेता इरफान और धौलपुर से जुड़े किस्से साझा किए..

Dholpur news  इरफान खान
धौलपुर में हुई थी पान सिंह तोमर की शूटिंग
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 11:55 AM IST

धौलपुर. मशहूर अभिनेता इरफान खान के निधन से जिले में भी शोक की लहर दौड़ गई है. जिले से इरफान खान का गहरा नाता रहा है. राष्ट्रीय एथलीट पर बनी फिल्म 'पान सिंह तोमर' की शूटिंग अधिकांश धौलपुर के बीहड़ इलाकों में ही की गई थी. इसी फिल्म के धौलपुर के अभिनेता और इरफान के सह कलाकार गोविंद शर्मा ने धौलपुर से जुड़ी इरफान की यादों को साझा किया.

अभिनेता इरफान खान ने धौलपुर के कलाकारों को बड़ा मौका दिया था. पान सिंह तोमर फिल्म में इरफान खान का राइट हैंड कहा जाने वाला कलाकार गोविंद शर्मा धौलपुर के हैं. जिसने फिल्म में बलवंत सिंह की भूमिका निभाई थी. फिल्म के मुताबिक पान सिंह तोमर दस्यु का बलवंत सिंह राइट हैंड माना जाता था. अभिनेता इरफान खान के निधन पर धौलपुर के कलाकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. जिले के 12 से अधिक स्थानीय कलाकारों ने फिल्म में काम किया था. इन कलाकारों को अभिनेता इरफान खान ने मौका दिया था. जिनको आज इरफान खान के निधन पर गहरा सदमा हैं.

धौलपुर में हुई थी पान सिंह तोमर की शूटिंग

इरफान खान के साथ काम कर चुके स्थानीय अभिनेता गोविंद शर्मा ने कहा वह एक नेक दिल इंसान थे. राजस्थान के होने के कारण धौलपुर के लोगों से स्नेह बहुत करते थे. स्थानीय कलाकारों ने कहा इरफान ने उनको फिल्म के माध्यम से बड़ा मंच दिया था.

यह भी पढ़ें. नहीं रहे इरफान: जयपुर से पहले टोंक में ही रहते थे खान, यहां से था गहरा नाता

राष्ट्रीय एथलीट पर बनी फिल्म पान सिंह तोमर ने 7वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में से 2 पुरस्कारों को जीता था. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म घोषित किया गया था. पान सिंह तोमर के फिल्म की शूटिंग अधिकांश धौलपुर जिले के बीहड़ों में फिल्माए गए थे. फिल्म के अंदर इरफान खान अभिनेता ने धौलपुर की भाषा शैली का पूरा प्रयोग किया था. जिस फिल्म का जिले के लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया था.

बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला

गोविंद शर्मा ने कहा कि जब पान सिंह फिल्म तोमर की शूटिंग की जा रही थी तो शहर में सब्जी मंडी के पास बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. बच्चों के हाथ में बैट देख इरफान खान दौड़कर पहुंच गए. बच्चों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. शहर के बच्चे इरफान खान से मिलकर काफी खुश हुए थे. बच्चों के साथ इरफान खान ने क्रिकेट खेल कर उनका हौसला और मनोबल बढ़ाया था. शर्मा ने कहा वे बहुत मेहनती और लगनशील कलाकार थे. फिल्म के हर सीन पर दिल और दिमाग से मेहनत करते थे. जब तक उनका मन नहीं भरता था, तब तक सीन को फाइनल नहीं करते थे.

यह भी पढ़ें. जोधपुर था इरफान का दूसरा घर, मामा ने ईटीवी भारत से साझा की उनसे जुड़ी यादें

पान सिंह तोमर फिल्म की शूटिंग के दौरान करीब डेढ़ महीने का समय इरफान ने धौलपुर में बिताया था. इस समय के दौरान अभिनेता इरफान खान ने सैकड़ों लोगों के दिलों को जीता था. उनके निधन से लोगों को गहरा सदमा लगा है.

धौलपुर. मशहूर अभिनेता इरफान खान के निधन से जिले में भी शोक की लहर दौड़ गई है. जिले से इरफान खान का गहरा नाता रहा है. राष्ट्रीय एथलीट पर बनी फिल्म 'पान सिंह तोमर' की शूटिंग अधिकांश धौलपुर के बीहड़ इलाकों में ही की गई थी. इसी फिल्म के धौलपुर के अभिनेता और इरफान के सह कलाकार गोविंद शर्मा ने धौलपुर से जुड़ी इरफान की यादों को साझा किया.

अभिनेता इरफान खान ने धौलपुर के कलाकारों को बड़ा मौका दिया था. पान सिंह तोमर फिल्म में इरफान खान का राइट हैंड कहा जाने वाला कलाकार गोविंद शर्मा धौलपुर के हैं. जिसने फिल्म में बलवंत सिंह की भूमिका निभाई थी. फिल्म के मुताबिक पान सिंह तोमर दस्यु का बलवंत सिंह राइट हैंड माना जाता था. अभिनेता इरफान खान के निधन पर धौलपुर के कलाकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. जिले के 12 से अधिक स्थानीय कलाकारों ने फिल्म में काम किया था. इन कलाकारों को अभिनेता इरफान खान ने मौका दिया था. जिनको आज इरफान खान के निधन पर गहरा सदमा हैं.

धौलपुर में हुई थी पान सिंह तोमर की शूटिंग

इरफान खान के साथ काम कर चुके स्थानीय अभिनेता गोविंद शर्मा ने कहा वह एक नेक दिल इंसान थे. राजस्थान के होने के कारण धौलपुर के लोगों से स्नेह बहुत करते थे. स्थानीय कलाकारों ने कहा इरफान ने उनको फिल्म के माध्यम से बड़ा मंच दिया था.

यह भी पढ़ें. नहीं रहे इरफान: जयपुर से पहले टोंक में ही रहते थे खान, यहां से था गहरा नाता

राष्ट्रीय एथलीट पर बनी फिल्म पान सिंह तोमर ने 7वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में से 2 पुरस्कारों को जीता था. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म घोषित किया गया था. पान सिंह तोमर के फिल्म की शूटिंग अधिकांश धौलपुर जिले के बीहड़ों में फिल्माए गए थे. फिल्म के अंदर इरफान खान अभिनेता ने धौलपुर की भाषा शैली का पूरा प्रयोग किया था. जिस फिल्म का जिले के लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया था.

बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला

गोविंद शर्मा ने कहा कि जब पान सिंह फिल्म तोमर की शूटिंग की जा रही थी तो शहर में सब्जी मंडी के पास बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. बच्चों के हाथ में बैट देख इरफान खान दौड़कर पहुंच गए. बच्चों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. शहर के बच्चे इरफान खान से मिलकर काफी खुश हुए थे. बच्चों के साथ इरफान खान ने क्रिकेट खेल कर उनका हौसला और मनोबल बढ़ाया था. शर्मा ने कहा वे बहुत मेहनती और लगनशील कलाकार थे. फिल्म के हर सीन पर दिल और दिमाग से मेहनत करते थे. जब तक उनका मन नहीं भरता था, तब तक सीन को फाइनल नहीं करते थे.

यह भी पढ़ें. जोधपुर था इरफान का दूसरा घर, मामा ने ईटीवी भारत से साझा की उनसे जुड़ी यादें

पान सिंह तोमर फिल्म की शूटिंग के दौरान करीब डेढ़ महीने का समय इरफान ने धौलपुर में बिताया था. इस समय के दौरान अभिनेता इरफान खान ने सैकड़ों लोगों के दिलों को जीता था. उनके निधन से लोगों को गहरा सदमा लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.