धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस की डीएसटी टीम एवं स्थानीय पुलिस ने आईपीएल सट्टे के कारोबार का बड़ा भंडाफोड़ किया (IPL betting busted in Dholpur) है. इस संबंध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 10 लाख 54 हजार रुपए की नकदी के साथ सट्टा लगाने के उपकरण व करोड़ों के कारोबार के दस्तावेज भी बरामद किए हैं.
पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि डीएसटी टीम प्रभारी लाखन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि निहालगंज थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर कॉलोनी में बड़े पैमाने पर आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टे का कारोबार संचालित किया जा रहा है. डीएसटी पुलिस टीम व स्थानीय थाना पुलिस ने सुनियोजित तरीके से शास्त्री नगर कॉलोनी में आरोपियों के ठिकाने पर कार्रवाई को अंजाम दिया.
पुलिस ने मौके से आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले मुख्य आरोपी (Accused of betting arrested in Dholpur) धर्मेंद्र, रोहित सिंघल एवं नरेंद्र को घेराबंदी कर दबोच लिया. मौके से पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने की 10 लाख 54 हजार की राशि बरामद की. इसके अलावा लैपटॉप, मोबाइल एवं अन्य उपकरणों के साथ सट्टा लगाने के करोड़ों के दस्तावेज भी पुलिस ने बरामद किए हैं.
पढ़ें: सट्टा लगाते आठ आरोपी गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक नकदी जब्त