बाड़ी (धौलपुर). राज्य सरकार ने कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, भूखा ना सोए के संकल्प को साकार करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर इंदिरा रसोई योजना शुरू की है. इस योजना के तहत धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड पर नगर पालिका सरमथुरा रोड पर निर्माण कराए गए अंबेडकर भवन में क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने फीता काटकर रसोई घर का शुभारंभ किया है.
वहीं क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि राजीव गांधी ने ही देश में दूरसंचार क्रांति लाई है. आज जिस डिजिटल इंडिया की चर्चा है, उसकी संकल्पना राजीव गांधी अपने जमाने में कर चुके थे. उन्हें डिजिटल इंडिया का आर्किटेक्ट और सूचना तकनीक और दूरसंचार क्रांति का जनक कहा जाता है. उन्होनें कहा कि पहले देश में वोट देने की उम्र सीमा 21 साल थी, लेकिन स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी की नजर में यह उम्र सीमा गलत थी. उन्होंने 18 वर्ष की उम्र के युवाओं को मताधिकार देकर उन्हें देश के प्रति और जिम्मेदार बनाने की पहल की. उन्होनें कहा कि सरकार ने गरीब एवं असहाय व्यक्ति को भोजन उपलब्ध कराने के लिए इंदिरा रसोई योजना का शुभारम्भ कर एक नई पहल की है.
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा ने बताया कि इंदिरा रसोई में कोई भी व्यक्ति बिना किसी भेदभाव के भोजन ग्रहण कर सकता है. भोजन के लिए किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार के दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है. रसोई में मैन्यू के अनुसार भोजन तैयार किया जायेगा. इंदिरा रसोई को अम्मा रसोई की अवधारणा के तहत यह रसोई संचालित की गई है. रसोई में गुणवत्तापूर्ण भोजन देने के लिए एक समिति का गठन किया जायेगा, जो संचालित रसोई की निगरानी करेगी. उन्होनें कहा कि अन्न है, तो प्राण है. बिना अन्न के कोई भी व्यक्ति नहीं रह सकता है. इसलिए सरकार द्वारा कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा ना रहे भूखा ना सोये के संकल्प को सरकार द्वारा पूर्ण करते हुए स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर रखा गया है, जिनका पूरा जीवन गरीबों और वंचितो को समर्पित रहा.
उन्होंने कहा कि सभी को ऊर्जा प्राप्त करने के लिए भोजन की अत्यन्त आवश्यकता है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को दो समय का शुद्ध पोष्टिक भोजन रियायती दर से उपलब्ध कराया जाना है. उन्होनें कहा कि मनुष्य जीवन की आवश्यकताओं में हवा और पानी की भांति भोजन का भी प्रमुख स्थान है. बिना भोजन के जीवित रहना असम्भव है. प्रत्येक प्रकार का काम करने के लिए शक्ति की आवश्यकता होती है. हमारे शरीर को कार्य करने के लिए शक्ति भोजन से प्राप्त होती है.
यह भी पढ़ें- वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर इंदिरा रसोई योजना पर बोला जुबानी हमला
वहीं कार्यक्रम में नगर पालिका मंडल के अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह राठौर ने बताया कि इंदिरा रसोई में ऑनलाइन मॉनिटरिंग और मोबाइल फोन पर एसएमएस से भी कूपन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी. इंदिरा रसोईघर पर सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 5 बजे से 8:30 बजे तक भोजन दिया जाएगा. राठौर ने बताया कि नगर पालिका बाड़ी विवरणिका का विमोचन जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल, बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा द्वारा किया गया. नगर पालिका द्वारा नगर बाड़ी में मूलभूत सुविधाओं एवं विकास कार्य विगत 5 वर्षों से निरंतर जारी है.