धौलपुर. बीते रविवार को कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने जिले के बाड़ी उपखंड के सामान्य चिकित्सालय का निरीक्षण किया था. इस दौरान अस्पताल की अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और भेजी गई डिमांड को लेकर सीएमएचओ को फटकार लगाई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ को बाड़ी चिकित्सालय द्वारा भेजी गई डिमांड को तत्काल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा बीते रविवार देर रात एक शादी समारोह से लौटते समय अचानक बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पहुंच गए. विधायक को देख चिकित्सालय पर तैनात कार्मिकों में हड़कंप मच गया. मौके पर विधायक को उपस्थित मिले चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. शिवदयाल मंगल, कोविड वार्ड के इंचार्ज डॉ. दिनेश गौर, डॉ. राजीव गोयल से चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और सीएमएचओ कार्यालय भेजी गई डिमांड की पूर्ति में क्या-क्या सामान उपलब्ध हुआ है, उसके बारे में जानकारी ली.
साथ ही विधायक ने वर्तमान समय में चल रही कोरोना महामारी को लेकर सामान्य चिकित्सालय में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत से फोन पर वार्ता कर 6 पुलिसकर्मियों को 8-8 घंटे की 3 शिफ्टों में 2-2 पुलिस के जवान लगाने के लिए कहा. जिस पर तत्काल ही एसपी शेखावत ने बाड़ी सर्किल के सीओ बाबूलाल मीणा को बाड़ी कोतवाली, बाड़ी सदर के साथ बसईडांग पुलिस थाने से 2-2 पुलिस के जवानों को सामान्य चिकित्सालय पर लगाने के लिए निर्देशित किया है.
पढ़ें- Free Vaccination : गहलोत सरकार ने दिया 3.75 करोड़ डोज का ऑर्डर, 7.5 करोड़ का रखा लक्ष्य
पीएमओ डॉ. शिवदयाल मंगल की मांग पर नगर पालिका मंडल के सफाई निरीक्षक सीताराम शर्मा व चिकित्सालय के ठेकेदार तेजू पाराशर को बुलाकर 6 स्वीपर वार्ड ब्वॉय के रूप में कार्य करने के लिए लगाने के लिए विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने निर्देश दिए हैं. साथ ही कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए प्रतिदिन चिकित्सक के परामर्श पर दो समय चाय की व्यवस्था निशुल्क की गई है.
निरीक्षण के दौरान विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने चिकित्सालय प्रशासन से कहा कि किसी संसाधन की आवश्यकता हो और सरकार से आने में देरी हो तो वह उन्हें अवगत कराएं. वह अपने विधायक कोटे से धन उपलब्ध करवाकर उस संसाधन की पूर्ति कराने के लिए हर समय तैयार हैं. आमजन की सुरक्षा के लिए विधायक निधि के दरवाजे हमेशा खुले हैं.
उन्होंने कहा कि मैंने अब कमर कस ली है और मेरा पूरा ध्यान बाड़ी चिकित्सालय पर ही है. रोजाना चिकित्सालय का निरीक्षण करूंगा. उन्होंने सभी चिकित्सकों सहित अन्य स्टाफ को इस महामारी के दौर में आमजन के जीवन की सुरक्षा करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए विनम्र आग्रह किया. विधायक ने कहा कि मेरा एक ही मिशन है. अब सभी कार्यों को बंद कर आमजन की जान को बचाना मेरा फर्ज व कर्तव्य है.
पीएमओ डॉ. शिवदयाल मंगल ने बताया कि रविवार को विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने अस्पताल का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दवाइयों और ऑक्सीजन को लेकर सीएमएचओ और जिला कलेक्टर से बात की थी. उसके बाद अस्पताल में दवाइयां, सिलेंडर और अन्य सामान आ गया है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत से फोन पर वार्ता कर 6 पुलिसकर्मियों को 8-8 घंटे की 3 शिफ्टों में 2-2 पुलिसकर्मी लगवाए हैं और 6 स्वीपर वार्ड ब्वॉय के रूप में कार्य करने के लिए भी लगवाए हैं.