धौलपुर. जिले के दौरे पर रहे आईजी मानवाधिकार विपिन कुमार पांडे ने मंगलवार को सदर थाना और मनिया सीओ सर्किल का औचक निरीक्षण कर पुलिस लाइन का विजिट किया. इसके बाद आईजी ने पुलिस के अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने गुजर रहे साल के कामों की बारीकी से पड़ताल की. उसके साथ ही आगामी वर्ष में किस तरह से पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए, इसके लिए अधिकारियों से चर्चा की गई.
बता दें कि वर्षभर के पुलिस के कामों का जायजा लेने पहुंचे महा निरीक्षक पुलिस मानवाधिकार राजस्थान विपिन कुमार पांडे ने मंगलवार को पुलिस लाइन का विजिट किया. निरीक्षण के दौरान आईजी ने पुलिस लाइन की हथियार शाखा, पुलिस के वाहन, आपातकालीन परिस्थिति के वाहन, जब्त शुदा वाहन, पर्यावरण, कैंटीन, आदि का बारीकी से निरीक्षण किया. साथ ही मेस में निरीक्षण के दौरान आईजी पांडे और एसपी केसर सिंह शेखावत ने पुलिसकर्मियों के साथ भोज किया.
मेस के भोजन और सफाई व्यवस्था की आईजी पांडे ने तारीफ की. वहीं, निरीक्षण के बाद पुलिस और बदमाशों के डेमो का आयोजन किया गया. डेमो के दौरान बदमाश कत्ल कर फरार होते हैं. हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस किस तरह से मुस्तैद और तैयार रहती है और किस प्रकार रूपरेखा तैयार कर बदमाशों को पकड़ा जाता है. उसका चरित्र-चित्रण कर पुलिस कमांडो ने तारीफ हासिल की.
पढ़ें: झालाना लेपर्ड सफारी में बुकिंग फुल, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बढ़ी पर्यटकों की तादाद
पुलिस लाइन में पुलिस के आला अधिकारी और पुलिस कर्मियों के साथ संपर्क सभा का आयोजन किया गया. उसके बाद जिले के समस्त थाना अधिकारी और सीओ की क्राइम बैठक ली गई. बैठक के दौरान आईजी ने पिछले वर्ष के कामों पर पुलिस से चर्चा की. उसके साथ ही आगामी वर्ष में किस तरह से पुलिसिंग व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए दिशा-निर्देश दिए.
इसके अलावा सभी थानों के थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि रात्रि गश्त व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखें. मुखबिर तंत्र को मजबूत कर अपराधियों को अपराध करने से पूर्व ही पकड़ने में कामयाबी हासिल करें. साथ ही कहा कि पुलिस थाने में आने वाले परिवादियों के साथ शालीनता और मधुरता के साथ व्यवहार करें और लंबित मुकदमों की पेंडेंसी को समय रहते खत्म करें. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों से मधुर संपर्क स्थापित कर अपराध को अंकुश लगाने में लगातार प्रयासरत रहे. इस अवसर पर एसपी केसर सिंह शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा आदि मौजूद रहे.