धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके के गांव सरानी खेड़ा में 25 बर्षीय युवक को आइसक्रीम बेचने वाले का बचाब करना भारी पड़ गया. विक्रेता से झगड़ रहे तीन युवकों ने बचाव करने आये युवक के घर जाकर गोली मार दी.
पूरा मामला धौलपुर के सदर थाना इलाके का है. सरानी खेड़ा निबासी 25 बर्षीय रामसिंह कस्बे के मुख्य चौराहे पर आइसक्रीम विक्रेता के पास आइसक्रीम खरीद रहा था. बताया जा रहा है कि इसी दौरान कस्बे के तीन युवक वहां पहुंच गए और आइसक्रीम विक्रेता से कुल्फी खरीद ली लेकिन पैसे नहीं दिए.
आइसक्रीम विक्रेता के पैसे मांगने पर तीनों युवकों ने गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी. आइसक्रीम विक्रेता के पास पहले से ही खड़े राम सिंह ने बीच बचाव किया तो तीनों आरोपी झगड़ने लगे. लेकिन मोके की नजाकत को देखकर राम सिंह घर चला आया. रामसिंह के पीछे ही तीनों युवक चले आये जहां घर के सामने कट्टे से फायर कर गोली मार दी.
पैर में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उधर घटना को अंजाम देकर तीनों आरोपी मोके से फरार हो गए. फायरिंग से लोगों में दहशत फैल गई. घायल युवक को रात में परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है जहां उपचार चल रहा है. पीड़ित पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ सदर थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.