धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के तगावली गांव में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. युवक की उसके ससुराल वालों ने पिटाई कर दी थी, जिससे वो बहुत दुखी था और घर लौटकर उसने अपनी इहलीला समाप्त कर ली. हालांकि, तबीयत बिगड़ने पर शनिवार को परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के भाई ने कोतवाली थाने में ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. वहीं, रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मृतक के भाई राजेंद्र पुत्र कुमरसेन ने थाना में मामला दर्ज कराया, जिसमें उसने बताया कि उसके भाई रतन सिंह (35) की 10 साल पहले जाटोली गांव की रहने वाली रूबी से शादी हुई थी. शादी के बाद से ही उसके भाई को उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोग शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. चार साल पहले युवक के ससुर ने बेटे की शादी करने के लिए उसके भाई से एक लाख उधार लिया था. जिसे लौटाने की बात पर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके भाई के साथ मारपीट की.
इसे भी पढ़ें - जैसलमेर: पोकरण के दर्जियों की गली में युवक ने की खुदकुशी
इस वाकया के बाद उसकी पत्नी अपने बच्चों को लेकर पीहर चली गई थी. इधर, शनिवार सुबह युवक अपनी पत्नी और बच्चों को लेने के लिए ससुराल गया तो वहां उसके साथ फिर से मारपीट की गई. ऐसे में ससुराल पक्ष की ओर से की गई पिटाई से आहत होकर युवक ने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने मृतक के भाई द्वारा दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच कर रहे एएसआई मोहन लाल मीणा ने बताया कि परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस घटना के पीछे की वजहों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.