धौलपुर. कोरोना महामारी के बीच अब धीरे-धीरे राजस्थान सरकार जन-जीवन पटरी पर लाने की कवायद में जुटी है. लॉकडाउन के दौरान होटल और रेस्टोरेंट के संचालन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई थी. लेकिन, अब प्रदेश सरकार ने अनलॉक-1 के दौरान 8 जून से राजस्थान में होटल और रेस्टोरेंट के सशर्त संचालन की अनुमति दे दी है.
कोरोना काल में होटल और रेस्टोरेंट सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक संचालित किए जाएंगे. माना जा रहा है कि होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को कुशल तरीके से संचालित करने के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.
संचालकों ने अपने-अपने होटल और रेस्टोरेंट को सैनिटाइज कराने के बाद अलग-अलग तरह की तैयारियां शुरू कर दी है. होटल प्रबंधन की ओर से अब कमरों के अंदर सैनिटाइजर के साथ-साथ मास्क और साबुन की भी व्यवस्था की गई है. वहीं, गेट पर पहुंचने के साथ ही लोगों को पहले सैनिटाइज किया जाएगा. इसके बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा.
पढ़ें: राजस्थान में 30 जून तक बंद रहेंगे धार्मिक स्थल, आयुर्वेदिक सैनिटाइजर का किया जाएगा उपयोग
होटल्स में हर जगह कर्मचारियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जा रही है. जहां संक्रमण का खतरे हो सकता है (जैसे- लिफ्ट और कमरों के गेट), उन जगहों पर बार-बार सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है. होटल में रुकने वाले लोगों की पूरी जानकारी भी होटल संचालकों के द्वारा जिला प्रशासन को दी जाएगी.
वहीं, रेस्टोरेंट्स में राजस्थान सरकार की गाइडलाइंस के आधार पर ही टेबल लगाई जा रही हैं, जिससे संक्रमण का खतरा कम हो. साथ ही होटल और रेस्टोरेंट्स की दीवारों पर लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर और पंपलेट भी लगाए गए हैं. इनमें सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए साफ तौर से लिखा गया है.