धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एनएच 11B पर चांदपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक पर सवार दो व्यक्ति और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. लेकिन, तीनों घायलों की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उन्हें जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के मुरैना जिला के गोरमी कस्बे के रहने वाले 27 साल का राधेश्याम अपनी 45 साल की सास कलावती और 50 साल के ससुर दुर्ग सिंह के साथ अलीगढ़ गांव शोक सभा में शामिल होने जा रहा था. लेकिन एनएच 11B पर चांदपुर मोड़ के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार तीनों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि, उसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, ट्रैक्टर चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ेंः फांसी पर झूलता मिला विवाहिता का शव, पीहर पक्ष ने जताई हत्या की आशंका
वहीं, मामले की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बाइक को जब्त कर घायलों से जिला अस्पताल से पर्चा बयान लिए हैं. साथ ही अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.