धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के एनएच- 123 पर आदर्श नगर गांव के समीप अलसुबह निजी बस और ट्रक में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 6 से अधिक सवारियां घायल हो गए, जिसके बाद इस घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई.
वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे की खबर सुनकर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने दुर्घटना की सूचना नजदीकी आदर्श नगर पुलिस चौकी को दी. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवा दिया है. वहीं मृतक का शव कब्जे में लेकर अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है. वहीं इसके बाद परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
जानकारी के अनुसार एनएच- 123 पर आदर्श नगर गांव के समीप जयपुर से ग्वालियर जा रही निजी बस और धौलपुर की तरफ से आ रहे ट्रक में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई. जिसके बाद एक्सीडेंट का धमाका सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. बता दें कि वहीं इस घटना से बस में चीख-पुकार मच गई. वहीं इसके बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बस के अंदर से बाहर निकाला और दुर्घटना की सूचना आदर्श नगर पुलिस चौकी को दी. बताया जाता जा रहा है कि इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गए है.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: 19 आरपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद ACB में हुआ चयन, 4 एसीबी अधिकारी रिलीव
वहीं इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं घायलों में चार लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. बता दें कि हादसे में स्वप्लिप कौशिक पुत्र राजकुमार कौशिक उम्र 23 वर्ष निवासी ग्वालियर की मौत हुई है. वहीं बताया जा रहा है कि युवक जयपुर से किसी परीक्षा को देकर आ रहा था.
इसके साथ ही वहीं पुलिस ने इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को अवगत करा दिया है. वहीं सड़क हादसे में 40 वर्षीय राजू पुत्र रामजीलाल निवासी जलेश्वर उत्तर प्रदेश, 30 वर्षीय मुनेश पुत्र किशनलाल निवासी जलेश्वर, 25 वर्षीय राहुल पुत्र हनुमान शाही, योगी निवास दौसा, 18 वर्षीय दर्शना पुत्री सुनील निवासी ग्वालियर, 27 वर्षीय पंकज कुमार घायल हो गए है.
वहीं घायलों में चार जनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जिसके बाद शव को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने ट्रक और बस को अपने कब्जे में लेकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.