ETV Bharat / state

Heavy Rain in Dholpur : झमाझम बारिश से लोगों को मिली राहत, शहर में जलभराव से नगर परिषद की खुली पोल...लोगों के घरों में घुसा पानी - Rajasthan hindi news

धौलपुर जिले में रविवार को झमाझम बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो (Heavy rain in Dholpur district) गया. बारिश से शहर के चारों तरफ जलभराव हो गया. जलभराव होने से आमजन को परेशानी का सामना करना और लोगों के घरों में पानी घुस गया. लोग घरों से पानी को निकालने के लिए जद्दोजहद करते नजर आए. सरमथुरा थाना इलाके में भी रिकॉर्ड 71 एमएम बारिश दर्ज की गई.

It rained heavily in Dholpur district
बारिश से सड़कों पर जलभराव
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 3:41 PM IST

Updated : Jul 10, 2022, 5:58 PM IST

धौलपुर. रविवार सुबह जिला मुख्यालय समेत सभी उपखंड इलाकों में हुई झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो (Heavy rain in Dholpur district) गया. लेकिन धौलपुर शहर में चारों तरफ जलभराव होने से आमजन के लिए परेशानी बढ़ गई. गली-मोहल्लों में जलभराव होने पर लोगों के घरों में पानी घुस गया, जिससे नगर परिषद के सिस्टम की पोल खुल गई. लोग घरों से पानी को निकालने के लिए जद्दोजहद करते दिखाई दिए. इसके साथ ही सरमथुरा थाना इलाके में रिकॉर्ड 71 एमएम बारिश दर्ज की गई. तेज बारिश के कारण पार्वती नदी उफान पर आ गई और पानी पुल के ऊपर से बहने लगा.

जलभराव होने से लोगों के घरों में घुसा पानी: गौरतलब है कि विगत 1 हफ्ते से उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल किया था. शनिवार से ही आसमान में बादलों की घटाएं देखी जा रही थी, लेकिन रविवार तड़के से ही बूंदाबांदी के साथ हुई के साथ झमाझम बारिश ने मौसम को खुशनुमा कर दिया. उमस भरी गर्मी से लोगों को बड़ी निजात मिल गई, लेकिन बरसात होने पर नगर परिषद के सिस्टम की भी पोल खुलकर सामने आ गई. नालियां बंद होने के कारण शहर में चारों तरफ जलभराव की समस्या देखी गई. अधिक बारिश होने पर लोगों के घरों में भी पानी ने घुस गया.

बारिश से सड़कों पर जलभराव

पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश का कहर, कहीं भूस्खलन तो कहीं पूरा इलाका जलमग्न, 122 सड़कें बंद

नगर परिषद कार्यालय के मुख्य सड़क मार्ग पर जलभराव: सबसे बड़ी नाकामी नगर परिषद कार्यालय के सामने ही देखी गई. कार्यालय के मुख्य सड़क मार्ग पर जलभराव होने से राहगीरों और वाहन चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी. अगर नगर परिषद पूर्व में नाली और नालों की सफाई कराने को लेकर गंभीर होता तो यह समस्या शहर वासियों को नहीं देखनी झेलनी पड़ती. बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को भारी निजात मिल गई है तो वहीं नगर परिषद के सिस्टम ने लोगों को परेशानी में भी खड़ा कर दिया.

खरीफ फसल के लिए अमृत बनकर बरसी बरखा: मौजूदा वक्त खरीफ फसल का चल है. जिले के अधिकांश काश्तकार खरीफ फसल की बुवाई को अंजाम दे चुके हैं, लेकिन कुछ इलाकों में बारिश नहीं होने के कारण अब बुवाई का दौर शुरू हो जाएगा. जिन इलाकों में बुबाई हो चुकी थी, वहां बाजरा, दलहन, तिलहन, मक्का एवं ज्वार, ग्वार की फसल अंकुरित होकर खेतों में लहराने लगी है. खेतों में उगी हुई फसल के लिए यह बारिश अमृत बनकर बरसी है. अंकुरित पौधे को बरसाती पानी मिलने से नया जीवन मिलेगा. जिन इलाकों में बरसात पूर्व में नहीं हुई थी, वहां किसान अब बुबाई को अंजाम दे सकेंगे. मौसम विभाग से मिली जानकारी में पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय होने लगा है. आगामी दिनों में अधिक बारिश का असर देखने को मिल सकता है.

सरमथुरा में हुई तेज बारिश से पार्वती नदी उफान पर आ गई: रविवार को सरमथुरा उपखंड में हुई तेज बारिश के कारण पार्वती नदी उफान पर आ गई. पार्वती नदी में पानी की आवक तेज होने से खुर्दिया घाट पर बनी रपट के ऊपर से पानी निकलने के कारण सरमथुरा- बसेड़ी मार्ग अवरुद्ध हो गया. जिसके कारण दर्जन भर गांवों का संपर्क टूट गया. पार्वती नदी में अधिक पानी आने के कारण पुल के दोनों तरफ लोगों की भीड़ लग गई और लोग रपट से पानी के उतरने का इंतजार करने लगे.

पार्वती नदी उफान पर
पार्वती नदी उफान पर

लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करने लगे: लेकिन तीन घंटा इंतजार करने के बाद भी नदी का पानी कम नहीं हुआ तो लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करने लगे. पार्वती नदी में बरसात का मौसम शुरू होने के बाद पहली बार उफान देखा गया. इसलिए स्थानीय लोग भी नदी को देखने के लिए बड़ी संख्या जुट गए.

पार्वती नदी में उफान आने के बाद प्रशासन की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से कोई प्रबंध नहीं किए गए है. जिसके कारण हादसे की संभावना जताई जा रही है. सरमथुरा तहसीलदार प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सरमथुरा में रविवार को 71 एमएम बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई है. वहीं बरसात के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है.

धौलपुर. रविवार सुबह जिला मुख्यालय समेत सभी उपखंड इलाकों में हुई झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो (Heavy rain in Dholpur district) गया. लेकिन धौलपुर शहर में चारों तरफ जलभराव होने से आमजन के लिए परेशानी बढ़ गई. गली-मोहल्लों में जलभराव होने पर लोगों के घरों में पानी घुस गया, जिससे नगर परिषद के सिस्टम की पोल खुल गई. लोग घरों से पानी को निकालने के लिए जद्दोजहद करते दिखाई दिए. इसके साथ ही सरमथुरा थाना इलाके में रिकॉर्ड 71 एमएम बारिश दर्ज की गई. तेज बारिश के कारण पार्वती नदी उफान पर आ गई और पानी पुल के ऊपर से बहने लगा.

जलभराव होने से लोगों के घरों में घुसा पानी: गौरतलब है कि विगत 1 हफ्ते से उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल किया था. शनिवार से ही आसमान में बादलों की घटाएं देखी जा रही थी, लेकिन रविवार तड़के से ही बूंदाबांदी के साथ हुई के साथ झमाझम बारिश ने मौसम को खुशनुमा कर दिया. उमस भरी गर्मी से लोगों को बड़ी निजात मिल गई, लेकिन बरसात होने पर नगर परिषद के सिस्टम की भी पोल खुलकर सामने आ गई. नालियां बंद होने के कारण शहर में चारों तरफ जलभराव की समस्या देखी गई. अधिक बारिश होने पर लोगों के घरों में भी पानी ने घुस गया.

बारिश से सड़कों पर जलभराव

पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश का कहर, कहीं भूस्खलन तो कहीं पूरा इलाका जलमग्न, 122 सड़कें बंद

नगर परिषद कार्यालय के मुख्य सड़क मार्ग पर जलभराव: सबसे बड़ी नाकामी नगर परिषद कार्यालय के सामने ही देखी गई. कार्यालय के मुख्य सड़क मार्ग पर जलभराव होने से राहगीरों और वाहन चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी. अगर नगर परिषद पूर्व में नाली और नालों की सफाई कराने को लेकर गंभीर होता तो यह समस्या शहर वासियों को नहीं देखनी झेलनी पड़ती. बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को भारी निजात मिल गई है तो वहीं नगर परिषद के सिस्टम ने लोगों को परेशानी में भी खड़ा कर दिया.

खरीफ फसल के लिए अमृत बनकर बरसी बरखा: मौजूदा वक्त खरीफ फसल का चल है. जिले के अधिकांश काश्तकार खरीफ फसल की बुवाई को अंजाम दे चुके हैं, लेकिन कुछ इलाकों में बारिश नहीं होने के कारण अब बुवाई का दौर शुरू हो जाएगा. जिन इलाकों में बुबाई हो चुकी थी, वहां बाजरा, दलहन, तिलहन, मक्का एवं ज्वार, ग्वार की फसल अंकुरित होकर खेतों में लहराने लगी है. खेतों में उगी हुई फसल के लिए यह बारिश अमृत बनकर बरसी है. अंकुरित पौधे को बरसाती पानी मिलने से नया जीवन मिलेगा. जिन इलाकों में बरसात पूर्व में नहीं हुई थी, वहां किसान अब बुबाई को अंजाम दे सकेंगे. मौसम विभाग से मिली जानकारी में पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय होने लगा है. आगामी दिनों में अधिक बारिश का असर देखने को मिल सकता है.

सरमथुरा में हुई तेज बारिश से पार्वती नदी उफान पर आ गई: रविवार को सरमथुरा उपखंड में हुई तेज बारिश के कारण पार्वती नदी उफान पर आ गई. पार्वती नदी में पानी की आवक तेज होने से खुर्दिया घाट पर बनी रपट के ऊपर से पानी निकलने के कारण सरमथुरा- बसेड़ी मार्ग अवरुद्ध हो गया. जिसके कारण दर्जन भर गांवों का संपर्क टूट गया. पार्वती नदी में अधिक पानी आने के कारण पुल के दोनों तरफ लोगों की भीड़ लग गई और लोग रपट से पानी के उतरने का इंतजार करने लगे.

पार्वती नदी उफान पर
पार्वती नदी उफान पर

लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करने लगे: लेकिन तीन घंटा इंतजार करने के बाद भी नदी का पानी कम नहीं हुआ तो लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करने लगे. पार्वती नदी में बरसात का मौसम शुरू होने के बाद पहली बार उफान देखा गया. इसलिए स्थानीय लोग भी नदी को देखने के लिए बड़ी संख्या जुट गए.

पार्वती नदी में उफान आने के बाद प्रशासन की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से कोई प्रबंध नहीं किए गए है. जिसके कारण हादसे की संभावना जताई जा रही है. सरमथुरा तहसीलदार प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सरमथुरा में रविवार को 71 एमएम बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई है. वहीं बरसात के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है.

Last Updated : Jul 10, 2022, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.