धौलपुर. बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के खानपुर मीणा गांव स्थित पीएचसी में तैनात चिकित्सक यथार्थ गुप्ता के खिलाफ एक 45 वर्षीय विधवा महिला द्वारा छेड़छाड़ व अश्लील हरकत का मामला दर्ज कराए जाने के बाद पीएचसी के अन्य स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश भड़क गया है. स्वास्थ्य कर्मियों ने गुरुवार को तीसरे दिन भी अस्पताल के मुख्य द्वार पर ताला लगा कर कार्य बहिष्कार किया और सिस्टम के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
स्वास्थ्य कर्मियों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और एसपी को ज्ञापन सौंप कर चिकित्सक के खिलाफ महिला द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है. साथ ही उक्त मामले की निष्पक्ष जांच करा कर दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
ज्ञापन में स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉ. यथार्थ गुप्ता के खिलाफ एक 45 वर्षीय विधवा महिला ने छेड़छाड़ व अश्लील हरकत का झूठा मामला दर्ज कराया है. विधवा महिला ने दर्ज कराए मामले में बताया है कि 3 नवंबर 2020 को वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर मीणा पर तैनात चिकित्सक को दिखाने गई थी. चिकित्सक ने नाम, पता व जाति पूछ कर एक पर्चा पर दवाई गोली देकर कल दोबारा से दिखाने की बात कहकर महिला को घर रवाना कर दिया. उसके बाद दूसरे दिन 4 नवंबर को महिला दोबारा चिकित्सक को दिखाने गई थी, लेकिन इस दौरान चिकित्सक के खिलाफ महिला ने छेड़छाड़ व अश्लील हरकत के झूठे गंभीर आरोप लगाए हैं.
पढ़ें- बाड़मेर में ATS टीम पर हमला, तस्कर चंदू ने 24 घंटे बाद किया सरेंडर...पूछताछ जारी
मामले में स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि 4 नवंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर समस्त स्टाफ मौजूद था. जिनकी उपस्थिति हाजिरी रजिस्टर रिकॉर्ड में भी दर्ज है. डॉ. यथार्थ गुप्ता पर झूठे, निराधार एवं तथ्यहीन आरोप लगाकर छवि खराब करने की कोशिश की है. स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि जब तक चिकित्सक को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक इमरजेंसी सेवाओ को छोड़ कर अन्य सभी प्रकार की सेवाओं का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा और मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो स्वास्थ्य कर्मी आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे और कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.