ETV Bharat / state

भाजपा का बोर्ड बना तो खत्म की जाएगी कांग्रेस की तानाशाही : ज्ञानदेव आहूजा - rajasthan news

भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने बाड़ी में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर गुंडागर्दी और तानाशाही के गंभीर आरोप लगाए और कहा कि अगर भाजपा का बोर्ड बनता है तो यह सब खत्म किया जाएगा. आहूजा ने बाड़ी नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए 50 लाख से 2 करोड़ रुपए स्वीकृत कराने की बात कही.

gyandev ahuja,  gyandev ahuja news
ज्ञानदेव आहूजा का कांग्रेस पर हमला
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 6:29 PM IST

धौलपुर. जिले की बाड़ी नगर पालिका क्षेत्र में दौरे पर पहुंचे भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कांग्रेस पर गुंडागर्दी और तानाशाही के गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही आहूजा ने भाजपा का बोर्ड बनने पर बाड़ी शहर से कांग्रेस की गुंडागर्दी करने की बात कही. उन्होंने बाड़ी, राजाखेड़ा नगर पालिका और धौलपुर नगर परिषद में भाजपा की जीत की बात कही.

ज्ञानदेव आहूजा का कांग्रेस पर हमला

ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि भाजपा पार्टी का अगर बोर्ड बनता है तो क्षेत्र का विकास किया जाएगा. उन्होंने धौलपुर नगर परिषद चुनाव में भाजपा को दो तिहाई बहुमत से बोर्ड बनाने की भविष्यवाणी की. आहूजा ने कहा कि मेरे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी निकाय चुनाव के वार्ड में चुनाव जीतकर आएंगे. बाड़ी नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए 50 लाख से 2 करोड़ रुपए स्वीकृत कराए जाएंगे. इस राशि को नगरपालिका के वार्डों की सफाई, सड़क और दूसरी व्यवस्थाओं पर खर्च किया जाएगा.

पढ़ें: राजनीति के 'खिलाड़ी' ने बयान दिया है...जरूर कुछ न कुछ आशंका होगी : खाचरियावास

आहूजा ने बाड़ी नगर पालिका को जिले में आदर्श नगरपालिका के रूप में स्थापित करने की बात कही. बाड़ी नगर पालिका में 45 वार्ड पर चुनाव कराए जा रहे हैं. जिसमें भाजपा ने सिर्फ 31 वार्डों में अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं. जिसमें से चार भाजपाई प्रत्याशियों ने कांग्रेस के समर्थन में नामांकन खींच लिए हैं. जिसे लेकर आहूजा ने कहा कि जो निर्दलीय प्रत्याशी जीतकर आएंगे उनका भाजपा को समर्थन प्राप्त होगा.

उन्होंने जनता को अबला स्त्री की तरह से संज्ञा देते हुए कहा जिस तरह से बहन को भाई की आवश्यकता होती है. उसी प्रकार राजनीति में नेताओं को भाजपा की जरूरत होती है. उन्होंने कहा मेरे आने के बाद बीजेपी का प्रभाव पड़ा है. जिले के नगर परिषद नगर पालिका एवं पंचायत चुनाव में भाजपा अब वापसी करेगी.

धौलपुर. जिले की बाड़ी नगर पालिका क्षेत्र में दौरे पर पहुंचे भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कांग्रेस पर गुंडागर्दी और तानाशाही के गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही आहूजा ने भाजपा का बोर्ड बनने पर बाड़ी शहर से कांग्रेस की गुंडागर्दी करने की बात कही. उन्होंने बाड़ी, राजाखेड़ा नगर पालिका और धौलपुर नगर परिषद में भाजपा की जीत की बात कही.

ज्ञानदेव आहूजा का कांग्रेस पर हमला

ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि भाजपा पार्टी का अगर बोर्ड बनता है तो क्षेत्र का विकास किया जाएगा. उन्होंने धौलपुर नगर परिषद चुनाव में भाजपा को दो तिहाई बहुमत से बोर्ड बनाने की भविष्यवाणी की. आहूजा ने कहा कि मेरे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी निकाय चुनाव के वार्ड में चुनाव जीतकर आएंगे. बाड़ी नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए 50 लाख से 2 करोड़ रुपए स्वीकृत कराए जाएंगे. इस राशि को नगरपालिका के वार्डों की सफाई, सड़क और दूसरी व्यवस्थाओं पर खर्च किया जाएगा.

पढ़ें: राजनीति के 'खिलाड़ी' ने बयान दिया है...जरूर कुछ न कुछ आशंका होगी : खाचरियावास

आहूजा ने बाड़ी नगर पालिका को जिले में आदर्श नगरपालिका के रूप में स्थापित करने की बात कही. बाड़ी नगर पालिका में 45 वार्ड पर चुनाव कराए जा रहे हैं. जिसमें भाजपा ने सिर्फ 31 वार्डों में अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं. जिसमें से चार भाजपाई प्रत्याशियों ने कांग्रेस के समर्थन में नामांकन खींच लिए हैं. जिसे लेकर आहूजा ने कहा कि जो निर्दलीय प्रत्याशी जीतकर आएंगे उनका भाजपा को समर्थन प्राप्त होगा.

उन्होंने जनता को अबला स्त्री की तरह से संज्ञा देते हुए कहा जिस तरह से बहन को भाई की आवश्यकता होती है. उसी प्रकार राजनीति में नेताओं को भाजपा की जरूरत होती है. उन्होंने कहा मेरे आने के बाद बीजेपी का प्रभाव पड़ा है. जिले के नगर परिषद नगर पालिका एवं पंचायत चुनाव में भाजपा अब वापसी करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.