ETV Bharat / state

मुठभेड़ में मारे गए युवकों के लिए गुर्जर समाज ने की ये मांग, आंदोलन की चेतावनी - Gravel mafia news dholpur

धौलपुर में एक वर्ष पूर्व पुलिस और बजरी माफयाओं के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए दो युवकों के परिवार के लिए गुर्जर समाज ने उचित मुआवजे के साथ सरकारी नौकरी दिलाने की मांग रखी है. साथ ही मांग पूरी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

Gravel mafia news dholpur, बजरी माफिया न्यूज धौलपुर
गुर्जर समाज ने मांगा मुआवजा
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 7:21 PM IST

धौलपुर. जिले के बसई डांग थाना इलाके में 30 अगस्त 2019 को पुलिस एवं बजरी परिवहन करने वाले लोगों में हुई मुठभेड़ में मारे गए दो युवकों का मामला फिर से उछलने लगा है. शहर में गुर्जर समाज के नेता के निवास पर युवाओं ने बैठक कर आंदोलन करने का निर्णय लिया है. लेकिन आंदोलन से पूर्व गुर्जर समाज के नेता एवं युवाओं ने सरकार से मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजे के साथ सरकारी नौकरी दिलाने की मांग रखी है.

गुर्जर समाज ने मांगा मुआवजा

उसके अलावा पुलिसकर्मियों की गोली से मारे गए दोनों युवकों के आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. गुर्जर समाज के युवा नेता जयवीर पोसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 अगस्त 2019 को गुर्जर समाज के 2 युवक बाबू महाराज की तरफ दर्शन करने जा रहे थे, लेकिन बसई डांग थाना पुलिस एवं कोबरा पुलिस फोर्स ने संयुक्त कार्रवाई कर दोनों युवकों को पकड़ लिया. जिसे बजरी माफिया और पुलिस में मुठभेड़ का मामला बताया गया था. पुलिस की गोली लगने से गुर्जर समाज के दो युवकों की मौत हुई थी.

तत्कालीन समय में मामले ने भारी तूल पकड़ा था. राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी सरकार की तरफ से दोनों मृतक युवकों के परिजनों के गांव मोरोली ढांढस दिलाने पहुंचे थे. जिला प्रशासन एवं सरकार की तरफ से मांगों पर सहमति जताई. उसके अलावा दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया गया था.

पढ़ें- धौलपुर में पुलिस पर फायरिंग और पथराव करके भागे बजरी माफिया, देखें Live Video

पोसवाल ने बताया कि मामले को 1 वर्ष गुजर गया, लेकिन गुर्जर समाज को अभी तक न्याय नहीं मिला है. दोनों मृतक युवकों के परिजनों को सरकारी नौकरी नहीं दी गई है. उसके साथ मुआवजे की भी कोई कार्रवाई अभी तक धरातल पर अमल में नहीं लाई गई. दोनों युवकों की हत्या के आरोपी पुलिसकर्मी अभी तक ड्यूटी दे रहे हैं. जिससे गुर्जर समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने बताया गुर्जर समाज कर्नल किरोड़ी लाल बैंसला के पुत्र विजय बैंसला के नेतृत्व में आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहा है.

गुर्जर समाज के नेताओं ने जिला प्रशासन और सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम देकर चेतावनी दी है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के साथ दोनों मृतक युवकों के परिजनों को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी नहीं दी गई तो आंदोलन किया जाएगा.

धौलपुर. जिले के बसई डांग थाना इलाके में 30 अगस्त 2019 को पुलिस एवं बजरी परिवहन करने वाले लोगों में हुई मुठभेड़ में मारे गए दो युवकों का मामला फिर से उछलने लगा है. शहर में गुर्जर समाज के नेता के निवास पर युवाओं ने बैठक कर आंदोलन करने का निर्णय लिया है. लेकिन आंदोलन से पूर्व गुर्जर समाज के नेता एवं युवाओं ने सरकार से मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजे के साथ सरकारी नौकरी दिलाने की मांग रखी है.

गुर्जर समाज ने मांगा मुआवजा

उसके अलावा पुलिसकर्मियों की गोली से मारे गए दोनों युवकों के आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. गुर्जर समाज के युवा नेता जयवीर पोसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 अगस्त 2019 को गुर्जर समाज के 2 युवक बाबू महाराज की तरफ दर्शन करने जा रहे थे, लेकिन बसई डांग थाना पुलिस एवं कोबरा पुलिस फोर्स ने संयुक्त कार्रवाई कर दोनों युवकों को पकड़ लिया. जिसे बजरी माफिया और पुलिस में मुठभेड़ का मामला बताया गया था. पुलिस की गोली लगने से गुर्जर समाज के दो युवकों की मौत हुई थी.

तत्कालीन समय में मामले ने भारी तूल पकड़ा था. राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी सरकार की तरफ से दोनों मृतक युवकों के परिजनों के गांव मोरोली ढांढस दिलाने पहुंचे थे. जिला प्रशासन एवं सरकार की तरफ से मांगों पर सहमति जताई. उसके अलावा दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया गया था.

पढ़ें- धौलपुर में पुलिस पर फायरिंग और पथराव करके भागे बजरी माफिया, देखें Live Video

पोसवाल ने बताया कि मामले को 1 वर्ष गुजर गया, लेकिन गुर्जर समाज को अभी तक न्याय नहीं मिला है. दोनों मृतक युवकों के परिजनों को सरकारी नौकरी नहीं दी गई है. उसके साथ मुआवजे की भी कोई कार्रवाई अभी तक धरातल पर अमल में नहीं लाई गई. दोनों युवकों की हत्या के आरोपी पुलिसकर्मी अभी तक ड्यूटी दे रहे हैं. जिससे गुर्जर समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने बताया गुर्जर समाज कर्नल किरोड़ी लाल बैंसला के पुत्र विजय बैंसला के नेतृत्व में आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहा है.

गुर्जर समाज के नेताओं ने जिला प्रशासन और सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम देकर चेतावनी दी है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के साथ दोनों मृतक युवकों के परिजनों को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी नहीं दी गई तो आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.