धौलपुर. जिले की बाड़ी सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को रेलवे क्रॉसिंग बिजौली के पास नाकाबंदी कर चंबल बजरी से भरे हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित एक माफिया को पकड़ा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना में उच्च अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. गिरफ्तार बजरी माफिया से पुलिस ने पूछताछ की जा रही है.
बाड़ी सदर थाना एसएचओ हीरा लाल मीणा ने बताया कि धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार चौधरी के निर्देशन एवं बाड़ी सर्किल अधिकारी मनीष कुमार शर्मा के सुपरविजन में बजरी परिवहन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि बजरी माफिया बिजौली के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग से चोरी छुपे निकल रहे हैं.
पढ़ें: नाकाबंदी के दौरान बजरी माफिया दबोचा, चंबल रेत से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली भी जब्त
सीओ मनीष कुमार शर्मा के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन कर बिजौली रेलवे क्रॉसिंग के पास सघन नाकाबंदी कराई गई. इस दौरान पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर ट्रैक्टर को पकड़ लिया. पुलिस के जवान हेड कांस्टेबल पूरनसिंह, कांस्टेबल बंटीसिंह, पवन कुमार, हल्केराम, मोहनप्रकाश के साथ कांस्टेबल चालक राजेश शर्मा ने घेराबंदी कर बजरी को ट्रैक्टर की ट्रॉली में भरकर ले जा रहे 40 वर्षीय बजरी माफिया शेर सिंह उर्फ शेरु पुत्र भवूति गुर्जर को दबोच लिया.
हालांकि कल्ला पुत्र प्रताप व भूरा पुत्र जगन्नाथ गुर्जर मौके से भाग गए. जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. थाना प्रभारी हीरा लाल मीणा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी की धरपकड़ के लिए पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा. मीणा ने बताया कि इस मामले को लेकर बजरी माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया है. बजरी माफिया को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान में बजरी तस्करी के ठिकानों की जानकारी हासिल की जा रही है.