धौलपुर. कौलारी थाना इलाके के गांव चहलपुरा में शुक्रवार शाम के समय खेतों पर तरबूज लेने गई बालिका की जमीन पर पड़े हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से मौत हो गई. बालिका जब काफी देर बाद घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई. उन्होंने खेत पर जाकर देखा तो रास्ते में हाईटेंशन लाइन के टूटे पड़े हुए तार के पास वाले बालिका का शव पड़ा हुआ था.
ग्रामीणों में विद्युत निगम की लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश है. लोगों का आरोप है कि इलाके में कई जगह विद्युत लाइने धरती को छू रही है. वहीं कई जगह ट्रांसफार्मर जमीन पर रखे हुए हैं. इसके बावजूद विद्युत महकमा जर्जर विद्युत लाइन एवं जमीन पर रखे हुए ट्रांसफार्मरों के यथा स्थान एवं रखरखाव को लेकर गंभीर नहीं है.
यह भी पढ़ें: सावधान! SIM KYC अपडेट करने के नाम पर 3 लाख रुपए से अधिक की ठगी
पूर्व चेयरमैन श्यामवीर सिंह परमार ने बताया, शुक्रवार शाम के समय जाटव बस्ती निवासी रिया पुत्री विष्णु उम्र 9 वर्ष खेतों पर तरबूज लेने के लिए गई थी. पहले से ही खेत में टूटे पड़े हाईटेंशन लाइन के तार से पैर छूने से करंट लगते ही बालिका की मौके पर ही मौत हो गई. काफी देर तक बालिका घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई. बालिका को देखने के लिए उसकी मां खेतों की तरफ गई. तब उसने खेत में पड़े हाईटेंशन लाइन के तार के पास बालिका को मृत अवस्था में पड़ा हुआ देखा.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े तो अब राजधानी में होने लगी साइकिल चोरी की वारदातें, देखें ये VIDEO
बेटी का शव देखते ही मां चीखी चिल्लाई. रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए. विद्युत कर्मचारियों को सूचना देकर लाइन बन्द की गई. तब जाकर बालिका के शव को खेत से उठाया गया. बेटी की मौत पर मां एवं अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. वहीं करंट हादसे में हुई बालिका की मौत से ग्रामीणों में विद्युत निगम के खिलाफ भारी आक्रोश देखा जा रहा है.