राजाखेड़ा (धौलपुर). उपखण्ड के चंबल तटवर्ती गांव समोना में एक 18 वर्षीय लड़की ने सूखे कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. लड़की के कुएं में कूदने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से रात्रि में ही लड़की के शव को कुएं से बाहर निकालने के लिए मशक्कत की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी. जिसके बाद शनिवार सुबह भरतपुर से एस.डी.आर.एफ. की टीम को बुला कर फिर से शव को बाहर निकालने के लिए प्रयास किया गया.
जिसके बाद करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने शव को रेस्क्यू कर कुएं से बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम राजाखेड़ा कस्बे के चंबल तटवर्ती गांव समोना निवासी पूजा पुत्री पप्पू ने अज्ञात कारणों के चलते घर के पास ही बने करीब 100 फीट गहरे सूखे कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली.
लड़की के कुएं में कूदने की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने स्थानीय स्तर पर युवती के शव को कुएं से बाहर निकालने के लिए रात्रि में ही प्रयास किया, लेकिन अंधेरा होने और कुएं में जहरीली गैस के अंदेशे की वजह से उन्हें सफलता नहीं मिल सकी. जिसके बाद शनिवार सुबह भरतपुर से एस.डी.आर.एफ. की टीम को बुलाया गया. टीम ने ऑक्सीजन सिलेंडर की सहायता से कुएं में उतर कर करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मृतका के शव को रेस्क्यू कर कुएं से बाहर निकाला.
पढ़ेंः भालुओं को भा रहा होटल का खाना! उदयपुर के वैज्ञानिकों ने शोध में किये चौंकाने वाले खुलासे
वहीं पुलिस ने मृतक युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया. जहां मृतक लड़की की ओर से सम्बंधित मामले में दी गई तहरीर के आधार पर मामले में मर्ग दर्ज कर मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है.