धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड में शास्त्री नगर मास्टर कॉलोनी में पिछले कई दिनों से घायल और नेत्रहीन बुजुर्ग बंदर का निधन हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार बैंड बाजों के साथ उसकी शव यात्रा निकाली और अंतिम संस्कार किया.
पढ़ें: भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर बांटे कंबल
बता दें कि एक सप्ताह पहले इस बंदर को कॉलोनी में देखा गया था. ये बुजुर्ग और नेत्रहीन था. चलने और देखने मे पूरी तरह असमर्थ था. इसके शिकार के लिए कुत्ते उसे नोंचने लगे थे. तभी स्थानीय लोगों ने उसे बचाकर पटवार घर मे रखा और नगरपालिका के साथ ही वन विभाग को सूचना दी. लेकिन, उन्होंने भी बंदर के खाने, पीने और रहने के इंतजाम को लेकर असमर्थता जाहिर की. इसके बाद लोगों ने उसके भोजन और पानी की व्यवस्था की.
पढ़ें: धौलपुर: बाड़ी में ABVP के कार्यकर्ताओं ने मनाई गुरु गोविंद सिंह की जयंती
बतायाा जा रहा है कि इस बीच अचानक कुत्ते उसके पास पहुंच गए और उसे घायल कर दिया. इसके बाद लोगों ने गौ सेवा समिति के शुभम भारद्वाज और आशुतोष शर्मा को सूचना दी. सूचना पर तत्परता दिखाते हुए उसका प्राथमिक उपचार किया गया. नगर पालिका मंडल के सफाई इंस्पेक्टर सीताराम शर्मा और समाजसेवी कान्हा शर्मा ने उसकी सुरक्षा के लिए जाल की व्यवस्था की. वहीं, वार्ड पार्षद ओम वीर सिंह, समाजसेवी रामबाबू शर्मा, आयुर्वेदिक विभाग के चिकित्सक वैद्य मनोज शर्मा, प्रताप चौधरी, मोनू परमार, कुशल शर्मा, लवकुश यादव और अमित शुक्ला ने उसके लिए व्यवस्थाएं की. लेकिन, उसका निधन हो गया.