ETV Bharat / state

आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार ट्रक घने कोहरे में भिड़े, दो लोग घायल - accident due to fog

Dholpur Road Accident, कोहरे की वजह से हाईवे पर वाहन रेंगते हुए नजर आए. विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम होने की वजह से हाईवे पर एक के बाद एक चार ट्रक आपस में टकरा गए.

accident due to fog
चार ट्रक घने कोहरे में भिड़े
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 11, 2024, 11:38 AM IST

धौलपुर. बुधवार को निकली तेज धूप के बाद गुरुवार को एक बार फिर से मौसम ने पलटा खाया है. बुधवार रात से छाया घना कोहरा गुरुवार सुबह तक जारी रहा. घने कोहरे की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर चार ट्रक आपस में टकरा गए. हालांकि, हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी होने की वजह से हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ.

मौसम विभाग की ओर से 14 जनवरी तक धौलपुर जिले में कोहरे और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार को रिमझिम बारिश के बाद बुधवार को जिले का मौसम पूरी तरह से साफ रहा. बुधवार दोपहर कड़ाके की धूप के बाद रात को ही जिले भर में घना कोहरा छा गया. कोहरे की वजह से हाईवे पर वाहन रेंगते हुए नजर आए. विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम होने की वजह से हाईवे पर एक के बाद एक चार ट्रक आपस में टकरा गए. ट्रकों के आपस में टकराने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जहां से क्रेन की मदद से ट्रकों को सड़क से हटाया गया. कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी थी. जिस वजह से हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें : भरतपुर में रोडवेज बस ने टेंपो को मारी टक्कर, महिला और युवक की मौत

मकर संक्रांति तक मौसम खराब रहने के आसार : मौसम विभाग से मिली जानकारी में मकर संक्रांति तक खराब मौसम के आसार दिखाई दे रहे हैं. शीत लहर के साथ कोहरा और मेघ गर्जन के साथ बरसात भी हो सकती है. विगत 15 दिनों से पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में कड़ाके की सर्दी ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है. आमजन के साथ पशु-पक्षी मवेशी और वन्य जीवों की भी दिनचर्या प्रभावित हो रही है. रबी की फसल के लिए मौसम का मिजाज फायदेमंद माना जा रहा है. सरसों और आलू फसल में नुकसान की भी संभावना दिखाई दे रही है.

धौलपुर. बुधवार को निकली तेज धूप के बाद गुरुवार को एक बार फिर से मौसम ने पलटा खाया है. बुधवार रात से छाया घना कोहरा गुरुवार सुबह तक जारी रहा. घने कोहरे की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर चार ट्रक आपस में टकरा गए. हालांकि, हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी होने की वजह से हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ.

मौसम विभाग की ओर से 14 जनवरी तक धौलपुर जिले में कोहरे और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार को रिमझिम बारिश के बाद बुधवार को जिले का मौसम पूरी तरह से साफ रहा. बुधवार दोपहर कड़ाके की धूप के बाद रात को ही जिले भर में घना कोहरा छा गया. कोहरे की वजह से हाईवे पर वाहन रेंगते हुए नजर आए. विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम होने की वजह से हाईवे पर एक के बाद एक चार ट्रक आपस में टकरा गए. ट्रकों के आपस में टकराने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जहां से क्रेन की मदद से ट्रकों को सड़क से हटाया गया. कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी थी. जिस वजह से हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें : भरतपुर में रोडवेज बस ने टेंपो को मारी टक्कर, महिला और युवक की मौत

मकर संक्रांति तक मौसम खराब रहने के आसार : मौसम विभाग से मिली जानकारी में मकर संक्रांति तक खराब मौसम के आसार दिखाई दे रहे हैं. शीत लहर के साथ कोहरा और मेघ गर्जन के साथ बरसात भी हो सकती है. विगत 15 दिनों से पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में कड़ाके की सर्दी ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है. आमजन के साथ पशु-पक्षी मवेशी और वन्य जीवों की भी दिनचर्या प्रभावित हो रही है. रबी की फसल के लिए मौसम का मिजाज फायदेमंद माना जा रहा है. सरसों और आलू फसल में नुकसान की भी संभावना दिखाई दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.