ETV Bharat / state

धौलपुर: डकैत केशव गुर्जर को हथियार और राशन पहुंचाने के आरोप में 4 गिरफ्तार

धौलपुर (Dholpur) में DST और बाड़ी सदर थाना पुलिस (Police) ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, ये लोग एक डकैत (Dacoit) को हथियार (Arms) और राशन सामग्री (Ration Material) पहुंचा रहे थे.

बाड़ी सदर थाना पुलिस  कुख्यात इनामी डकैत केशव गुर्जर  धौलपुर SP मृदुल कच्छावा  हथियार और राशन सामग्री पहुंचाना  ईटीवी भारत की खबर  etv bharat news  dholpur news  bari sadar police station  notorious prize dacoit keshav gurjar  dholpur SP mridul kachhwa  delivery of weapons and ration materials
चार बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 4:42 PM IST

धौलपुर. डीएसटी (जिला पुलिस की स्पेशल टीम) और बाड़ी सदर थाना पुलिस (Bari Sadar Police Station) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुख्यात इनामी डकैत केशव गुर्जर (Dacoit Keshav Gurjar) को हथियार और राशन सामग्री उपलब्ध कराने के आरोप में 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने रसद सामग्री को भी बरामद किया है. फिलहाल, चारों बदमाशों से पूछताछ जारी है, इनसे कई अन्य वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं.

चार बदमाश गिरफ्तार

धौलपुर SP मृदुल कच्छावा (Dholpur SP Mridul Kachhwa) ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले लंबे समय से जिले भर में डकैतों, बदमाशों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है. पिछले तीन माह के अंतर्गत स्थानीय पुलिस कुख्यात इनामी डकैत और हार्डकोर अपराधियों (Hardcore Gangsters) को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. एसपी ने बताया कि चंबल (Chambal) के बीहड़ और डांग क्षेत्र में पिछले लंबे समय से एक लाख का इनामी डकैत केशव गुर्जर व बैजू गुर्जर फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए डीएसटी टीम और जिले के सभी थानों की पुलिस सर्चिंग अभियान चला रही है.

यह भी पढ़ेंः धौलपुर : डबल मर्डर केस में एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

सोमवार को बाड़ी सदर थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की डांग क्षेत्र में 4 बदमाश डकैत केशव गुर्जर गैंग को रसद सामग्री और हथियार सप्लाई करने की फिराक में है. मुखबिर की सूचना पर जिला मुख्यालय से डीएसटी टीम को बुलाकर बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. पुलिस टीम ने डांग क्षेत्र से बदमाश राम वकील उर्फ वकील पुत्र ओछाराम गुर्जर निवासी बरीपुरा, कमल सिंह पुत्र लोचन सिंह ठाकुर निवासी सेवर पाली, भैरों सिंह पुत्र बाबूलाल मीणा निवासी उमरेह और राम लखन पुत्र ठकुरी गुर्जर निवासी झोर को दबोचा है. बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने भारी तादाद में रसद सामग्री को बरामद किया है.

धौलपुर. डीएसटी (जिला पुलिस की स्पेशल टीम) और बाड़ी सदर थाना पुलिस (Bari Sadar Police Station) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुख्यात इनामी डकैत केशव गुर्जर (Dacoit Keshav Gurjar) को हथियार और राशन सामग्री उपलब्ध कराने के आरोप में 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने रसद सामग्री को भी बरामद किया है. फिलहाल, चारों बदमाशों से पूछताछ जारी है, इनसे कई अन्य वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं.

चार बदमाश गिरफ्तार

धौलपुर SP मृदुल कच्छावा (Dholpur SP Mridul Kachhwa) ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले लंबे समय से जिले भर में डकैतों, बदमाशों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है. पिछले तीन माह के अंतर्गत स्थानीय पुलिस कुख्यात इनामी डकैत और हार्डकोर अपराधियों (Hardcore Gangsters) को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. एसपी ने बताया कि चंबल (Chambal) के बीहड़ और डांग क्षेत्र में पिछले लंबे समय से एक लाख का इनामी डकैत केशव गुर्जर व बैजू गुर्जर फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए डीएसटी टीम और जिले के सभी थानों की पुलिस सर्चिंग अभियान चला रही है.

यह भी पढ़ेंः धौलपुर : डबल मर्डर केस में एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

सोमवार को बाड़ी सदर थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की डांग क्षेत्र में 4 बदमाश डकैत केशव गुर्जर गैंग को रसद सामग्री और हथियार सप्लाई करने की फिराक में है. मुखबिर की सूचना पर जिला मुख्यालय से डीएसटी टीम को बुलाकर बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. पुलिस टीम ने डांग क्षेत्र से बदमाश राम वकील उर्फ वकील पुत्र ओछाराम गुर्जर निवासी बरीपुरा, कमल सिंह पुत्र लोचन सिंह ठाकुर निवासी सेवर पाली, भैरों सिंह पुत्र बाबूलाल मीणा निवासी उमरेह और राम लखन पुत्र ठकुरी गुर्जर निवासी झोर को दबोचा है. बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने भारी तादाद में रसद सामग्री को बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.