राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले में जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. राजाखेड़ा के वार्ड नंबर 7 में 24 फरवरी 2021 को बड़े भाई दिमान सिंह ने अपने परिवार के साथ छोटे भाई पप्पू के परिवार पर हमला कर दिया. बड़े भाई के परिवार वालों ने लाठी-डंडों से पप्पू पर हमला कर दिया. जिसमें पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई थी.
क्या है पूरा मामला
थानाधिकारी हनुमान सहाय ने बताया कि 24 फरवरी 2021 की देर शाम वार्ड 7 में जमीनी विवाद के चलते दो सगे भाइयों में कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद बड़े भाई और उसके परिवार वालों ने छोटे भाई के परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया था. जिसमें छोटे भाई पप्पू की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक की पत्नी ईश्वरी देवी ने पुलिस में केस दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की तलाश जारी है.
पढ़ें: युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, डीएसपी ने दिए जांच के निर्देश
मृतक की पत्नी ने बताया कि शाम के 7:30 बजे उसका जेठ दिमान सिंह अपने बेटे रामकिशोर सीताराम, पोते रोहित कान्हा, बेटी रेखा, बहू सर्वेश और पत्नी कमला, पोती आरती के साथ उनके घर में घुस गया और लाठी-डंडों, फावड़े, ईंट, पत्थर से उनके परिवार पर हमला कर दिया. आरोपी बड़ा भाई लगातार उन्हें घर खाली करने के लिए कह रहा था. फिर उन्होंने पप्पू को घर से बाहर निकाल कर उसके सिर पर फावड़े से वार कर दिया. जिसके चलते पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई.
जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 336, 452, 354, और 302 में केस दर्ज कर धरपकड़ के लिए टीम गठित की. वारदात में शामिल 4 लोगों को पकड़ लिया गया है.