धौलपुर. हाल ही में कांग्रेस से राष्ट्रीय लोकदल (RLD) में शामिल हुए धौलपुर के पूर्व विधायक अब्दुल सगीर को राष्ट्रीय लोकदल का महासचिव बनाया गया है. उन्होंने जिंदगी की आखिरी पारी किसान, गरीब और मजदूरों को समर्पित करने की बात कही है.
अपने निवास पर प्रेस वार्ता के दौरान सगीर ने कहा कि RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है. पार्टी की तरफ से उन्हें राष्ट्रीय महासचिव नियुकि किया गया है. उन्हें राजस्थान प्रदेश की कमान सौंपी गई है. प्रदेश में सबसे पहले संगठन को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा राष्ट्रीय लोक दल पार्टी किसान, गरीब और मजदूरों की हक की लड़ाई के लिए लड़ रही है. इस लड़ाई को आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा प्रदेश में भाईचारा कायम किया जाएगा. पार्टी सर्व समाज के हितों के लिए देशभर में काम करेगी.
पढ़ें: पूर्व विधायक अब्दुल सगीर ने राष्ट्रीय लोक दल का दामन थामा, बदलेंगे समीकरण...
उन्होंने कहा पार्टी के महासचिव पद की जिम्मेदारी देकर पार्टी ने बड़ा विश्वास किया है. पार्टी के विश्वास पर पूरी तरह से खरा उतरने के प्रयास करूंगा. पार्टी संगठन को मजबूती देने के साथ किसान, गरीब और मजदूरों के लिए जिंदगी की आखरी पारी समर्पित करूंगा. गौरतलब है कि 1 महीने पहले सगीर कांग्रेस छोड़ राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गए थे.