ETV Bharat / state

धौलपुरः अवैध बजरी खनन के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई, 3 ट्रक और एक हाइड्रा जब्त - Dholpur illegal gravel transport case

धौलपुर के सरमथुरा में अवैध बजरी खनन के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए वनविभाग ने बजरी से भरे हुए तीन ट्रक और एक हाइड्रा को जब्त किया है.

Dholpur illegal gravel transport case,  illegal gravel in dholpur
अवैध बजरी के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 12:24 PM IST

बसेड़ी (धौलपुर). जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल के निर्देशन में जिले में अवैध पत्थर और बजरी खनन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अन्तर्गत गुरुवार को एसडीएम लाखनसिंह गुर्जर ने वन, पुलिस और रेवेन्यू विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे हुए तीन ट्रक और एक हाइड्रा को जब्त किया है.

अवैध बजरी के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई

डीएफओ केसी मीणा ने बताया कि गुरुवार को एसडीएम लाखनसिह गुर्जर के निर्देशन में वन, पुलिस व रेवेन्यू विभाग के अधिकारियों ने सरमथुरा में अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की. जिसके अंतर्गत वनखंड रीझौनी से तीन ट्रक और वनभूमि पर अवैध खनन में लिप्त हाइड्रा क्रेन को जब्त किया गया है. विभाग ने अवैध खनन में लिप्त वाहनों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की है.

यह भी पढ़ें : अजमेर में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

डीएफओ ने बताया कि जिले में अवैध पत्थर और बजरी खनन को रोकने के लिए एसआईटी का गठन किया जा रहा है. वहीं जिला कलेक्टर के निर्देशन में वन, खनिज, पुलिस और रेवेन्यू विभाग संयुक्त कार्रवाई कर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि वनभूमि पर अवैध खनन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

361 हेक्टेयर में होगा पौधारोपण, विभाग ने शुरू की प्रोसेस

जिला में वनविभाग ने 361 हेक्टेयर वनभूमि पर पौधारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. डीएफओ मीणा ने बताया कि विभाग ने जिला की सात नर्सरियों में वृक्षारोपण के लिए 5 लाख 18 हजार पौधे तैयार कराए हैं. जिनमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे मौजूद हैं. बरसात के साथ ही पौधारोपण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिसे 15 दिन में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

बसेड़ी (धौलपुर). जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल के निर्देशन में जिले में अवैध पत्थर और बजरी खनन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अन्तर्गत गुरुवार को एसडीएम लाखनसिंह गुर्जर ने वन, पुलिस और रेवेन्यू विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे हुए तीन ट्रक और एक हाइड्रा को जब्त किया है.

अवैध बजरी के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई

डीएफओ केसी मीणा ने बताया कि गुरुवार को एसडीएम लाखनसिह गुर्जर के निर्देशन में वन, पुलिस व रेवेन्यू विभाग के अधिकारियों ने सरमथुरा में अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की. जिसके अंतर्गत वनखंड रीझौनी से तीन ट्रक और वनभूमि पर अवैध खनन में लिप्त हाइड्रा क्रेन को जब्त किया गया है. विभाग ने अवैध खनन में लिप्त वाहनों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की है.

यह भी पढ़ें : अजमेर में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

डीएफओ ने बताया कि जिले में अवैध पत्थर और बजरी खनन को रोकने के लिए एसआईटी का गठन किया जा रहा है. वहीं जिला कलेक्टर के निर्देशन में वन, खनिज, पुलिस और रेवेन्यू विभाग संयुक्त कार्रवाई कर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि वनभूमि पर अवैध खनन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

361 हेक्टेयर में होगा पौधारोपण, विभाग ने शुरू की प्रोसेस

जिला में वनविभाग ने 361 हेक्टेयर वनभूमि पर पौधारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. डीएफओ मीणा ने बताया कि विभाग ने जिला की सात नर्सरियों में वृक्षारोपण के लिए 5 लाख 18 हजार पौधे तैयार कराए हैं. जिनमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे मौजूद हैं. बरसात के साथ ही पौधारोपण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिसे 15 दिन में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.