धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड पर दो दिनों से लगातार शहर में लॉक डाउन के उल्लंघन को लेकर उपखण्ड और पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई. जिसमें अनावश्यक दुकानों के खोले जाने को लेकर उपखण्ड प्रशासन ने 5 दुकानों को सीज किया है. साथ ही बाजार में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे कुछ युवकों को मुर्गा बनाया है. वहीं पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगो को लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर गिरफ्तार किया है.
![dholpur news, rajasthan news, etvbharat news, बाड़ी में लॉकडाउन, धौलपुर में दुकाने सीज, shops were seized in dholpur, धौलपुर में कोरोना वायरस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-badi-avp-karyvahi-rjc10044_26042020035117_2604f_1587853277_569.jpg)
जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के द्वारा शहर में लॉकडाउन को लेकर किए गए निरीक्षण और दिए गए निर्देश के बाद उपखण्ड प्रशासन लॉकडाउन को लेकर शहर में सख्त देखा गया है. अनावश्यक दुकानों के खुलने की सूचना पर उपखण्डाधिकारी ब्रजेश मंगल और गठित की गई. टीम द्वारा 5 दुकानों को लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर सीज किया गया.
पढ़ेंः घर-घर मनेगी अक्षय तृतीया, ऑनलाइन होगा अक्षय महिमा प्रतियोगिता का आयोजन
वहीं, कस्बे के बाजार में कुछ युवकों को जब गठित टीम ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाया तो उन्हें मुर्गा बनाया. साथ ही कुछ देर बाद ही लॉक डाउन के नियमों का पालन करने, घर से विशेष परिस्थिति में बाजार आते समय मुंह पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया. वहीं प्रशासन के सख्त रवैयै को देख बाजार में अनावश्यक खोल रहे दुकानदारों में हड़ंकप मच गया.
![dholpur news, rajasthan news, etvbharat news, बाड़ी में लॉकडाउन, धौलपुर में दुकाने सीज, shops were seized in dholpur, धौलपुर में कोरोना वायरस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-badi-avp-karyvahi-rjc10044_26042020035117_2604f_1587853277_856.jpg)
बता दें कि पुलिस ने भी लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पिछले तीन दिनों में तैतालीस लोगो को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है. वहीं पुलिस द्वारा शहर के प्रत्येक गली को बेरिकेटिंग लगाकर आवागमन बन्द किया गया और बाजार में बाइक एंव अन्य आवागमन के साधनों पर पूर्णतया रोक लगाई गई है.
पढ़ेंः मुख्यमंत्री गहलोत ने अक्षय तृतीया पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- घर में मनाएं त्योहार
मुख्य चौराहों पर पुलिस जवानों और सेवारत कार्मिकों को तैनात किया गया. जो बाजारों में भीड़ को रोकने, सोशल डिस्टेंस की पालना कराने और लोगों को मास्क पहनने के साथ लॉकडाउन की पालना कराने को लेकर पूरी मुस्तेदी के साथ तैनात है. वहीं बाड़ी उप जिला कलेक्टर बृजेश कुमार मंगल ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी लोग लॉकडाउन के नियमों की पालना नहीं करेंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.