धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र (Bari Kotwali police station of Dholpur) के कसाई पाड़ा मोहल्ले में बीते 22 सितंबर को दो ग्रुपों के बीच हुई झड़प के बाद फायरिंग की की गई थी. जिसमें दोनों पक्ष से एक-एक व्यक्ति को गोली लगी थी. सोमवार को पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य आरोपी व हिस्ट्रीशीटर सानू कुरैशी समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इन सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.
थाना प्रभारी महेंद्र चौधरी ने बताया कि 22 सितंबर को कसाई पाड़ा मोहल्ले में मुस्लिम समाज के सदर चुनाव को लेकर पंचायत का आयोजन किया गया था. इसी दौरान हनीफ और सिंधी ग्रुप के लोगों के बीच झड़ंप हो गई, जिसमें दोनों पक्ष की ओर से गोलियां चलाई (bullets fired in dholpur) गई. इस घटना में दो लोग जख्मी हो गए. जिन्हें स्थानीय की मदद से इलाज को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें - Doctor Suicide in Jodhpur: रेजिडेंट डॉक्टर ने किया सुसाइड, ये है कारण
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कराया गया था. वहीं, सोमवार को कार्रवाई करते पुलिस ने हमले में शामिल दोनों ग्रुपों के कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इधर, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की शिनाख्त मुख्य आरोपी सानू कुरैशी, नईम पुत्र नज्जो (26), वकील पुत्र शरीफ (32), बल्लू पुत्र शमीम (26), मेहरूउदीन उर्फ मेहरो पुत्र नज्जो (50) के रूप में हुई है.