ETV Bharat / state

धौलपुर स्टेशन पर पहली यात्री ट्रेन पहुंची, यात्रियों को स्वल्पाहार कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा - dholpur news

धौलपुर स्टेशन पर मंगलवार को यात्रियों और मजदूरों से भरी ट्रेन पहुंची. जिसके बाद सभी को बसों के माध्यम से पॉलिटेक्निक कॉलेज भेजा गया. जहां पर सभी की स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा. उसके बाद यात्रियों को उनके घर भेजा जाएगा.

धौलपुर रेलवे स्टेशन, dholpur railway station
धौलपुर स्टेशन पर पहली यात्री ट्रेन पहुंची
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 2:45 PM IST

धौलपुर. जिले के रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को प्रवासी मजदूरों और यात्रियों से भरी हुई ट्रेन पहुंची. जिसके बाद स्टेशन पर सभी यात्रियों का रिकार्ड मेंटेन किया गया. जिनमें से 7 यात्री स्थानीय और अन्य करौली और सवाई माधोपुर जिले के थे. स्थानीय प्रशासन और रेलवे प्रशासन की तरफ से सभी यात्रियों को स्वल्पाहार कराया गया.

धौलपुर स्टेशन पर पहली यात्री ट्रेन पहुंची

यात्रियों को प्रशासन की ओर से सरकारी बस में बैठाकर पॉलिटेक्निक कॉलेज भेज दिया गया. जहां सभी की स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा. उसके बाद यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान के लिए भेजा जाएगा.

पढ़ेंः धौलपुर: बिजली के खंभे से झूलता मिला 35 वर्षीय व्यक्ति का शव

गौरतलब है की लॉकडाउन के कारण लंबे समय से बंद रही ट्रेनों की शुरुआत हो गई है. मंगलवार को पहली यात्री ट्रेन सचखंड एक्सप्रेस धौलपुर स्टेशन पर पहुंची. जिसमें सफर कर 15 यात्री स्टेशन पर पहुंचे. जहां जिला प्रशासन और रेलवे प्रबंधन ने सभी यात्रियों के स्वल्पाहार की व्यवस्था कराई. सभी यात्रियों का प्रशासन की तरफ से रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. तहसीलदार भगवत स्वरूप त्यागी ने बताया कि सचखंड एक्सप्रेस से 15 यात्रियों का दल स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचा हैं. जिनको प्रशासन की तरफ से स्वल्पाहार कराया गया.

पढ़ेंः रिश्वतकांड ऑडियो टेप में खुलासा, समझौता कराने के लिए हुई थी बड़े अधिकारियों से डील

सभी यात्रियों का रिकॉर्ड मेंटेन कर बस से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए भेज दिया गया. जहां सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी. जिसके बाद मेडिकल टीम की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर यात्रियों को गंतव्य स्थान के लिए भेजा जाएगा. पहली यात्री ट्रेन लॉकडाउन 5 के अंतर्गत धौलपुर पहुंची है. जिसमें 15 यात्रियों ने सफर किया.

7 यात्री धौलपुर जिले के उसके अलावा अन्य करौली और सवाई माधोपुर जिले के रहने वाले हैं. सभी यात्रियों ने बताया की लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे हुए थे. सरकार ने ट्रेन चलाकर बड़ी राहत प्रदान की है. लंबे समय से परिजनों से दूर रहे यात्रियों के चेहरों पर काफी खुशी देखी गई.

धौलपुर. जिले के रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को प्रवासी मजदूरों और यात्रियों से भरी हुई ट्रेन पहुंची. जिसके बाद स्टेशन पर सभी यात्रियों का रिकार्ड मेंटेन किया गया. जिनमें से 7 यात्री स्थानीय और अन्य करौली और सवाई माधोपुर जिले के थे. स्थानीय प्रशासन और रेलवे प्रशासन की तरफ से सभी यात्रियों को स्वल्पाहार कराया गया.

धौलपुर स्टेशन पर पहली यात्री ट्रेन पहुंची

यात्रियों को प्रशासन की ओर से सरकारी बस में बैठाकर पॉलिटेक्निक कॉलेज भेज दिया गया. जहां सभी की स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा. उसके बाद यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान के लिए भेजा जाएगा.

पढ़ेंः धौलपुर: बिजली के खंभे से झूलता मिला 35 वर्षीय व्यक्ति का शव

गौरतलब है की लॉकडाउन के कारण लंबे समय से बंद रही ट्रेनों की शुरुआत हो गई है. मंगलवार को पहली यात्री ट्रेन सचखंड एक्सप्रेस धौलपुर स्टेशन पर पहुंची. जिसमें सफर कर 15 यात्री स्टेशन पर पहुंचे. जहां जिला प्रशासन और रेलवे प्रबंधन ने सभी यात्रियों के स्वल्पाहार की व्यवस्था कराई. सभी यात्रियों का प्रशासन की तरफ से रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. तहसीलदार भगवत स्वरूप त्यागी ने बताया कि सचखंड एक्सप्रेस से 15 यात्रियों का दल स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचा हैं. जिनको प्रशासन की तरफ से स्वल्पाहार कराया गया.

पढ़ेंः रिश्वतकांड ऑडियो टेप में खुलासा, समझौता कराने के लिए हुई थी बड़े अधिकारियों से डील

सभी यात्रियों का रिकॉर्ड मेंटेन कर बस से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए भेज दिया गया. जहां सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी. जिसके बाद मेडिकल टीम की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर यात्रियों को गंतव्य स्थान के लिए भेजा जाएगा. पहली यात्री ट्रेन लॉकडाउन 5 के अंतर्गत धौलपुर पहुंची है. जिसमें 15 यात्रियों ने सफर किया.

7 यात्री धौलपुर जिले के उसके अलावा अन्य करौली और सवाई माधोपुर जिले के रहने वाले हैं. सभी यात्रियों ने बताया की लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे हुए थे. सरकार ने ट्रेन चलाकर बड़ी राहत प्रदान की है. लंबे समय से परिजनों से दूर रहे यात्रियों के चेहरों पर काफी खुशी देखी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.