ETV Bharat / state

Firing in Dholpur : पेट्रोल पंप कर्मचारी पर बदमाशों ने की फायरिंग, मालिक को भी मारने की कोशिश

धौलपुर में पेट्रोल पंप कर्मचारी पर बदमाशों ने फायरिंग कर (Firing on petrol Pump Worker) दी. इससे उसके हाथ में गोली लगी और वो घायल हो गया. बदमाशों ने पंप मालिक पर भी फायरिंग की और वहां से फरार हो गए.

Firing in Dholpur
Firing in Dholpur
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 10:32 PM IST

Updated : Jan 21, 2023, 11:02 PM IST

पेट्रोल पंप कर्मचारी पर बदमाशों ने की फायरिंग

धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके के जाट ओली गांव में शनिवार रात करीब 8:30 बजे पेट्रोल पंप पर तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने धावा बोल दिया. पेट्रोल डालने के बाद कर्मचारी के पैसे मांगने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इससे उसके हाथ में गोली लग गई और वो घायल हो गया. कर्मचारी को बचाने आए मालिक पर भी बदमाशों ने फायरिंग की. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बदमाश वारदात के बाद से फरार हैं.

जिला अस्पताल में भर्ती पेट्रोल पंप के कर्मचारी हरेंद्र (26) पुत्र भरत सिंह लोधा निवासी लोहारी ने बताया कि शनिवार रात्रि करीब 8:30 बजे तीन नकाबपोश बदमाश बाइक में पेट्रोल भरवाने आए थे. हरेंद्र ने पेट्रोल डालकर पैसे मांगे तो बदमाश एटीएम से पैसे निकालने की बात कहने लगे. बात बढ़ता देख बदमाशों ने हथियार निकालकर उस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर केबिन में बैठा मालिक भी निकलकर आया. बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग कर दी. हालांकि उसे गोली नहीं लगी. जैसे तैसे छुप कर उसने जान बचाई.

पढ़ें. Firing in Sriganganagar: हथियार के साथ मजाक करना पड़ा महंगा, गोली चलने से युवक की हुई मौत

इसके बाद तीनों बाइक सवार बदमाश हवाई फायर करते हुए राजाखेड़ा की तरफ फरार हो गए. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घायल कर्मचारी हरेंद्र को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है. पुलिस बदमाशों की तलाश के लिए जुट गई है.

पेट्रोल पंप कर्मचारी पर बदमाशों ने की फायरिंग

धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके के जाट ओली गांव में शनिवार रात करीब 8:30 बजे पेट्रोल पंप पर तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने धावा बोल दिया. पेट्रोल डालने के बाद कर्मचारी के पैसे मांगने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इससे उसके हाथ में गोली लग गई और वो घायल हो गया. कर्मचारी को बचाने आए मालिक पर भी बदमाशों ने फायरिंग की. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बदमाश वारदात के बाद से फरार हैं.

जिला अस्पताल में भर्ती पेट्रोल पंप के कर्मचारी हरेंद्र (26) पुत्र भरत सिंह लोधा निवासी लोहारी ने बताया कि शनिवार रात्रि करीब 8:30 बजे तीन नकाबपोश बदमाश बाइक में पेट्रोल भरवाने आए थे. हरेंद्र ने पेट्रोल डालकर पैसे मांगे तो बदमाश एटीएम से पैसे निकालने की बात कहने लगे. बात बढ़ता देख बदमाशों ने हथियार निकालकर उस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर केबिन में बैठा मालिक भी निकलकर आया. बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग कर दी. हालांकि उसे गोली नहीं लगी. जैसे तैसे छुप कर उसने जान बचाई.

पढ़ें. Firing in Sriganganagar: हथियार के साथ मजाक करना पड़ा महंगा, गोली चलने से युवक की हुई मौत

इसके बाद तीनों बाइक सवार बदमाश हवाई फायर करते हुए राजाखेड़ा की तरफ फरार हो गए. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घायल कर्मचारी हरेंद्र को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है. पुलिस बदमाशों की तलाश के लिए जुट गई है.

Last Updated : Jan 21, 2023, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.