ETV Bharat / state

धौलपुर में 2 पक्षों में फायरिंग, 3 शख्स घायल...पुलिस फोर्स तैनात

धौलपुर में रविवार को को मामूली विवाद को लेकर (Firing in Dholpur) दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई. इस दौरान एक युवक को गोली लग गई, जिसकी वजह से वह घायल हो गया. घायल युवक के गुस्साए परिजनों ने बाजार में अंडा बेच रहे नाबालिग और उसके पिता की जमकर पिटाई कर दी. घटनास्थल पर तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Firing in Dholpur
धौलपुर में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 9:50 AM IST

धौलपुर में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग

धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके में सब्जी की दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों (Islamia Madrasa Mandi in Dholpur) में विवाद हो गया. मामूली विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर फायरिंग की गई. इस फायारिंग में एक युवक घायल हो गया. इस्लामिया मदरसा के पास फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घायल युवक के परिजनों ने एक नाबालिग लड़के और उसके पिता की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. नाबालिग के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

पढ़ें: बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर लाखों की लूट, मामला दर्ज, पीड़ित ने सुनाई वारदात की दास्तां

घटना पर पुलिस का बयान: बाड़ी कोतवाली थाना एसएचओ महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि अरमान तेली निवासी कसाईपाड़ा और शकील पुत्र बैरी कूंजड़ा निवासी लुहार बाजार में सब्जी की दुकान लगाने को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग रविवार की रात इस्लामिया मदरसा सब्जी मंडी में एक दूसरे पर हमलावर हो गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग हुईं. बाजार में तनाव की स्थिति देखते हुए मौके भारी पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है. साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें: घने जंगल में मिला लापता महिला का शव, हत्या की आशंका

फायरिंग की घटना में ये हुए घायल: फायरिंग के दौरान मस्जिद से नमाज पढ़ कर अपने घर जा रहे 20 वर्षीय अरबाज पुत्र अब्दुल हई निवासी कसाई पाड़ा की जांघ में गोली लग गई. गोली लगने से घायल हुए अरबाज के परिजनों और अन्य लोगों ने बाजार में अंडे बेच रहे 15 वर्षीय रिहान पुत्र बबुआ निवासी मलक पाड़ा की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. इस घटना में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए.

धौलपुर में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग

धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके में सब्जी की दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों (Islamia Madrasa Mandi in Dholpur) में विवाद हो गया. मामूली विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर फायरिंग की गई. इस फायारिंग में एक युवक घायल हो गया. इस्लामिया मदरसा के पास फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घायल युवक के परिजनों ने एक नाबालिग लड़के और उसके पिता की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. नाबालिग के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

पढ़ें: बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर लाखों की लूट, मामला दर्ज, पीड़ित ने सुनाई वारदात की दास्तां

घटना पर पुलिस का बयान: बाड़ी कोतवाली थाना एसएचओ महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि अरमान तेली निवासी कसाईपाड़ा और शकील पुत्र बैरी कूंजड़ा निवासी लुहार बाजार में सब्जी की दुकान लगाने को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग रविवार की रात इस्लामिया मदरसा सब्जी मंडी में एक दूसरे पर हमलावर हो गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग हुईं. बाजार में तनाव की स्थिति देखते हुए मौके भारी पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है. साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें: घने जंगल में मिला लापता महिला का शव, हत्या की आशंका

फायरिंग की घटना में ये हुए घायल: फायरिंग के दौरान मस्जिद से नमाज पढ़ कर अपने घर जा रहे 20 वर्षीय अरबाज पुत्र अब्दुल हई निवासी कसाई पाड़ा की जांघ में गोली लग गई. गोली लगने से घायल हुए अरबाज के परिजनों और अन्य लोगों ने बाजार में अंडे बेच रहे 15 वर्षीय रिहान पुत्र बबुआ निवासी मलक पाड़ा की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. इस घटना में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.