धौलपुर. जिले के दिहौली थाना इलाके की ग्राम पंचायत मढ़ा भाऊ में चुनावी रंजिश को लेकर खूनी जंग हो गई. दोनों तरफ से करीब एक घंटे तक चले उपद्रव के बाद फायरिंग शुरू हो गई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. उधर, गांव में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया है. पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ेंः धौलपुर में बजरी माफियाओं का आतंक, पहले मारी कार को टक्कर, फिर विरोध किया तो चला दी गोली
बता दें, कि दिहौली थाना इलाके के जगरिया पुरा गांव में दो पक्षों में सरपंची चुनाव को लेकर खूनी जंग हो गई थी. बताया जा रहा है पंचायत चुनाव में सरपंच पद हारने वाली पार्टी के लोग विजेता पक्ष की तरफ चले गए, जहां तू-तू, मैं-मैं होने लगी. जिसके बाद बात गाली गलौज तक पहुंची गई. उसके बाद सरपंची चुनाव हारे पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया. जिससे दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. करीब एक घंटे तक चले इस झगड़े में दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.
पढ़ेंः कोटा: श्रीपुरा मछली मार्केट में युवक की गोली मारकर हत्या करने के 3 और आरोपी गिरफ्तार
झगड़े में हुई फायरिंग से अनूप कुमार पुत्र सियाराम, संदीप पुत्र कप्तान सिंह और अनिल पुत्र श्याम सिंह घायल हो गए. वारदात की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने दिहौली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने गांव पहुंचकर मामले को शांत कराया. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उपचार किया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है.