धौलपुर. गुरुवार को बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में हनीफ ग्रुप एवं सिंधी ग्रुप में जुलूस के दौरान फायरिंग हुई थी. फायरिंग में गोली लगने से दो युवक घायल हुए थे. जुलूस में अफरा-तफरी मचने के बाद कुछ लोगों के चोटें भी आई थी. मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दोनों पक्ष के 7 लोगों को गिरफ्तार किया (7 accused arrested in firing case) है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया है.
कोतवाली थाना प्रभारी महेंद्र चौधरी ने बताया कि गुरुवार को बाड़ी शहर में एक जुलूस निकाला जा रहा था. इस दौरान हनीफ ग्रुप एवं सिंधी ग्रुप के लोग पुराने विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए. मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे के साथ मारपीट के साथ फायरिंग करने लगे. फायरिंग में गोली लगने से आरिफ कुरैशी एवं सानू कुरैशी घायल हुए थे. इसके अलावा भगदड़ में कुछ लोग चोटिल भी हुए थे.
पढ़ें: Firing in Dholpur : दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग, युवक के कंधे में लगी गोली
गोली लगे दोनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी चौधरी ने बताया पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए दोनों युवकों का मेडिकल कराया है. दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. उन्होंने बताया शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए उपद्रव के आरोपी वकील, महरुददीन, वानू उर्फ मोनू, सिन्धी, वसीम, सोनू, मुकीम को गिरफ्तार किया है.