धौलपुर. मनिया थाना क्षेत्र के गांव सादिकपुर में दो पक्षों में जमीन के विवाद को लेकर पथराव और फायरिंग हो गई. फायरिंग से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो (Firing and stone pelting video viral in Dholpur) गया है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पक्ष के महिला एवं युवा अपने मकान की छत पर चढ़कर पथराव और तमंचे से फायरिंग कर रहे हैं. वहीं दूसरा पक्ष भी फायरिंग और पथराव कर रहा है. वारदात का 1 मिनट 24 सेकंड का वीडियो जिले में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि वारदात में किसी भी पक्ष के लोगों के हताहत होने की सूचना नहीं है.
जानकारी के मुताबिक मनिया थाना क्षेत्र के गांव सादिकपुर में रविवार देर शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. आपसी कहासुनी के साथ शुरू हुए झगड़े में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर फायरिंग एवं पथराव कर हमलावर हो गए.
पढ़ें: ममेरे भाई-बहन को हुआ प्यार, परिजन पहुंचे तो शहर में किया हंगामा...
मामले को लेकर थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया अभी तक किसी भी पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है. वायरल हुए वीडियो के आधार पर पुलिस ने निजी स्तर पर अनुसंधान शुरू कर दिया है. वारदात में फायरिंग एवं पथराव कर रहे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.