धौलपुर. शहर के सागर पाड़ा चेक पोस्ट के पास आबादी के बगल में नगर परिषद द्वारा डाले गए कचरे में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पाकर नगर परिषद प्रशासन के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने मौके पर दो दमकल की गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया. आग लगने से आबादी के लोगों में भारी गुस्सा देखा गया. नगर परिषद प्रशासन द्वारा पिछले 2 वर्ष से आबादी के पास शहर के गंदे कचरे एवं आवारा मवेशी को फेंका जाता है. जिसके कारण आबादी के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है.
कोतवाली थाना क्षेत्र के सागरपारा चेक पोस्ट के पास घनी आबादी के बगल में पड़े नगर परिषद के कचरे के ढेरों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. कचरे से धुआं के गुबार उठने पर आबादी के लोगों में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना नगर परिषद प्रशासन को दी. मौके पर पहुंचे नगर परिषद के कर्मचारियों ने अग्निशमन विभाग को सूचित कर दो दमकल की गाड़ियों को बुलाया. जिन्होंने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
सागरपारा आबादी के लोगों ने बताया पिछले 2 वर्षों से नगर परिषद द्वारा मरे हुए आवारा पशु एवं शहर भर के गंदे कूड़े कचरे को आबादी के पास फेंका जा रहा है. जिससे बीमारियां फैल रही है. उसके अलावा कचरे के ढेरों में आए दिन आग लगने से आबादी में आवादी में धुआं पहुंचता रहता है. स्थानीय लोगों ने बताया पिछले 2 वर्ष से समस्या लोगों के लिए नासूर बनी हुई है. सागर पाड़ा आबादी के लोगों ने आपत्ति जताकर स्थानीय जिला प्रशासन को भी कई बार लिखित में अवगत करा दिया है.
यह भी पढ़ें- गुर्जर महापंचायत Update: अड्डा गांव पहुंचे रहे गुर्जर समाज के लोग, भारी पुलिस बल तैनात
वहीं शहर की नगर परिषद एवं जिला प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है. लोगों ने बताया कि हाल ही में संभागीय आयुक्त को शिकायत देकर आबादी के पास कचरे को नहीं फेंकने की गुहार लगाई है. कचरे के ढेरों में आए दिन आग लगने से आबादी में धुआं प्रवेश करता है, जिससे लोगों का जीवन नारकीय बन गया है. वहीं नगर परिषद प्रशासन ने बताया कि उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है. लोगों को समस्या से निजात दिला कर शहर के कचरे को अन्य जगह डाला जाएगा.