ETV Bharat / state

धौलपुर: हाईटेंशन लाईन का तार टूटकर खेत में गिरी, गेहूं की फसल जलकर हुई खाक - राजाखेड़ा खेत में आग

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में सोमवार को हाई टेंशन बिजली का तार टूट कर खेत में गिरने से खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई. जिसमें किसान की करीब 4 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, धौलपुर समाचार, dholpur news
गेहूं की फसल में लगी आग
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 9:28 AM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में सोमवार को बरीकी मार्ग में हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर खेत में गिरने से खेत में खड़ी करीब 4 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. हादसे की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. स्थानीय स्तर पर आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिससे 4 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई.

यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन के बाद इन 5 बातों का विशेष ध्यान रखकर ऐसे जीते कोरोना से जंग....

हादसे की सूचना नगरपालिका प्रशासन को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पीड़ित रविंद्र शर्मा ने बताया कि उनके खेत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है. जिसका तार टूट कर खेत में गिर गया. एक चिंगारी ने खेत में खड़ी गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया. किसान ने बताया कि उन्होंने महंगे खाद-बीज खरीद कर साल भर आवारा पशुओं से गेहूं की फसल की रखवाली कर उसे पकाव के अंतिम पड़ाव तक पहुंचाया था लेकिन आग हादसे ने उनकी साल भर की मेहनत पर पल भर में पानी फेर दिया.

गेहूं की फसल में लगी आग

जर्जर-झूलती विद्युत लाइनों से आए दिन हो रहे हादसे

जिलेभर में झूलती विद्युत लाइनों से क्षेत्र में आए दिन नित नए आग हादसे हो रहे हैं. बीते 15 दिन के अंदर है क्षेत्र के विभिन्न गांव में करीब आधा दर्जन से अधिक आग हादसों ने किसान की गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले कर राख में तब्दील कर दिया है. विद्युत विभाग की अनदेखी और कागजों में चल रही विधुत लाइनों की मेंटेनेंस के कारण इसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को उठाना पड़ रहा है. जिसके कारण स्थानीय लोगों में विधुत विभाग के प्रति आक्रोश बना हुआ है.

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में सोमवार को बरीकी मार्ग में हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर खेत में गिरने से खेत में खड़ी करीब 4 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. हादसे की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. स्थानीय स्तर पर आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिससे 4 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई.

यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन के बाद इन 5 बातों का विशेष ध्यान रखकर ऐसे जीते कोरोना से जंग....

हादसे की सूचना नगरपालिका प्रशासन को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पीड़ित रविंद्र शर्मा ने बताया कि उनके खेत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है. जिसका तार टूट कर खेत में गिर गया. एक चिंगारी ने खेत में खड़ी गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया. किसान ने बताया कि उन्होंने महंगे खाद-बीज खरीद कर साल भर आवारा पशुओं से गेहूं की फसल की रखवाली कर उसे पकाव के अंतिम पड़ाव तक पहुंचाया था लेकिन आग हादसे ने उनकी साल भर की मेहनत पर पल भर में पानी फेर दिया.

गेहूं की फसल में लगी आग

जर्जर-झूलती विद्युत लाइनों से आए दिन हो रहे हादसे

जिलेभर में झूलती विद्युत लाइनों से क्षेत्र में आए दिन नित नए आग हादसे हो रहे हैं. बीते 15 दिन के अंदर है क्षेत्र के विभिन्न गांव में करीब आधा दर्जन से अधिक आग हादसों ने किसान की गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले कर राख में तब्दील कर दिया है. विद्युत विभाग की अनदेखी और कागजों में चल रही विधुत लाइनों की मेंटेनेंस के कारण इसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को उठाना पड़ रहा है. जिसके कारण स्थानीय लोगों में विधुत विभाग के प्रति आक्रोश बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.