धौलपुर. एनएच 11बी का जीर्णोद्धार अगले महीने से शुरू हो जाएगा. धौलपुर से करौली को जोड़ने वाले हाइवे के जीर्णोद्धार के लिए (Renovation of National Highway 11 B) केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 87.48 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है.
क्षेत्रीय सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने बताया कि नेशनल हाइवे 11बी धौलपुर एवं करौली दोनों जिला मुख्यालयों को जोड़ते हुए आगे सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी एवं दौसा जिले के लालसोट तक जाता है. राजोरिया ने बताया कि धौलपुर से करौली के मध्य इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसों की अधिकता को देखते हुए इस संबंध में नेशनल हाइवे के अधिकारियों को दिये गए निर्देशों की पालना में इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर 87.48 करोड़ की लागत से सुधार और विकास कार्य अगले महीने से आरंभ हो जाएंगे.
पढ़ें: धौलपुरः NH-11 पर हुए सड़क हादसे में मृतक की संख्या बढ़कर हुई 4, तीन घायलों की अभी भी हालत नाजुक
सांसद राजोरिया ने बताया कि एनएचएआई के अधिकारियों ने अवगत कराया गया है कि इस मरम्मत कार्य में राजमार्ग पर जो गड्ढे हैं, उन्हे पैचवर्क से सील किया जायेगा. इसके उपरांत सील्ड सरफेस पर 70 एमएम के डीबीएम की परत बिछाई जाएगी. इसके बाद 40 एमएम की बिटुमिनस कॉन्क्रीट की परत बिछाई जायेगी. वहीं रोड सरफेस पर रोड मार्किंग एवं रोड साइनेज लगाये जायेंगे. सांसद ने बताया कि हाइवे बदहाली के संबंध में इलाके के लोगों की लगातार शिकायत मिल रही थी. जनमानस की समस्या को देखते हुए समस्या को प्रमुख रूप से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सामने रखा था. नितिन गडकरी ने गंभीरता देखते हुए वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है. अगले महीने से हाइवे के जीर्णोद्धार का काम शुरू कराया जाएगा.
पढ़ें: धौलपुर: बाड़ी से होकर गुजरने वाले NH-11 B पर सड़क हादसा, एक की मौत, 1 घायल
गौरतलब है कि एनएच 11B विगत लंबे समय से बदहाली पर आंसू बहा रहा था. धौलपुर से लेकर करौली तक समूचा हाईवे गड्ढों में तब्दील हो चुका था. विगत 2 वर्ष के अंतराल में सैकड़ों दुर्घटनाएं एनएच 11B पर घठित हो चुकी हैं. धौलपुर-करौली हाइवे को दुर्घटनाओं का हाईवे के नाम से भी जाना जाता था. लेकिन सांसद डॉ मनोज राजोरिया की पहल पर धौलपुर और करौली के लोगों को बड़ी राहत मिली है. हाइवे का जीर्णोद्धार होने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी. वहीं सफर भी वाहन चालकों का सुगम हो जाएगा. सांसद ने बताया कि लोकसभा में जनमानस की समस्या को प्रमुखता से उठाया था.