धौलपुर. जिले के दिहोली थाना इलाके के गांव पहाड़ी में दो पक्षों में मारपीट हो गई. दोनों तरफ से करीब आधा घंटे तक चले संघर्ष में एक पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें 2 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. पीड़ित पक्ष ने दिहोली थाना पुलिस को मामले से अवगत करा दिया है.
जानकारी के मुताबिक पहाड़ी निवासी कप्तान सिंह और रामअख्तियार सिंह के बच्चों में करीब 5 माह पूर्व विवाद हुआ था. बच्चों के विवाद को लेकर दोनों पड़ोसियों में रंजिश पैदा हो गई. पुरानी रंजिश के कारण पूर्व में भी दोनों पक्ष आमने-सामने हो चुके हैं. पीड़ित पक्ष कप्तान सिंह के लोगों ने बताया कि गुरुवार को फिर से पुराने विवाद ने तूल पकड़ लिया. तू-तू मैं-मैं के बाद दोनों पक्षों में गाली गलौज शुरू हो गया. उसके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर आमने-सामने हो गए.
पढ़ें- भीलवाड़ा: आपसी रंजिश में युवक की पिटाई, उपचार के दौरान मौत
दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक चले पथराव और लाठी-भाटा जंग में कप्तान सिंह पक्ष के 28 वर्षीय भीकम पुत्र सुखराम, 48 वर्षीय कप्तान सिंह पुत्र मानसिंह, 40 वर्षीय रामरति, 42 वर्षीय अपवती, 19 वर्षीय सोनू पुत्र सोबरन और 20 वर्षीय रंजीत पुत्र सोबरन घायल हो गए, जिन्हें परिजनों ने निजी साधनों द्वारा जिला अस्पताल के में भर्ती कराया. घायलों में दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. पीड़ित पक्ष ने स्थानीय पुलिस को घटना से अवगत कराया. पुलिस ने घायलों का मेडिकल करा कर जांच शुरू कर दी है.