राजाखेड़ा (धौलपुर). राजस्थान सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं स्वर्ण जयंती पर अगस्त क्रांति सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत क्षेत्र में गुरुवार को राजाखेड़ा पंचायत समिति सभागार में गांधी जीवन दर्शन समिति द्वारा महिला कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया.
गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक अध्यक्ष राजाखेड़ा एसडीएम ब्रजेश मंगल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में महिला कोरोना वॉरियर्स ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. ब्लॉक संयोजक उत्तम दीक्षित ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी इन बहनों ने समाज के अंदर दिन-रात मेहनत करके विषम परिस्थितियों में भी अपनी परवाह ना करते हुए घर-घर जाकर लोगों को कोरोना जैसी घातक बीमारी के बारे में लगातार जागरूक किया है.
पढ़ेंः अलवर में 4 बदमाश हथियार समेत गिरफ्तार, लूट की वारदात को अंजाम देने की रच रहे थे साजिश
समिति के सह-संयोजक रविंद्र मौर्य ने कहा कि सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक अगस्त क्रांति सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसके माध्यम से लोगों को उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है.
कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी एएनएम, आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है. इन्हीं की मेहनत का परिणाम है कि राजाखेड़ा में अच्छे परिणाम निकल कर आए हैं.
पढ़ेंः Special : कोरोना काल में मरीजों और अस्पताल प्रशासन का हाल बेहाल, जेब पर बढ़ रहा भार
आयोजित कार्यक्रम में राजाखेड़ा एसडीएम ब्रजेश मंगल के साथ कार्यवाहक तहसीदार नाहर सिंह, समिति संयोजक उत्तम दीक्षित, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामवीर सिंह, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आरुषि गुप्ता, अश्वनी जैन, नगरपालिका उपाध्यक्ष इंद्रजीत उदैनिया,कनिष्ठ अभियंता जलदाय विभाग चेतन सिंह, कनिष्ठ अभियंता नगरपालिका दयाल सिंह, हेमंत जैन, दिनेश शुक्ला, राकेश उदैनिया लोग मौजूद रहे.