ETV Bharat / state

धौलपुर: जमीनी विवाद को लेकर पिता की हत्या, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार - एसएचओ योगेंद्र सिंह राजावत

धौलपुर की बाड़ी सदर थाना (Bari Sadar Police Station) पुलिस ने जमीनी विवाद को लेकर पिता की हत्या करने वाले आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शराब के नशे में लाठियों से पीट-पीटकर अपने पिता की हत्या कर दी थी.

बाड़ी सदर थाना, dholpur news ,  धौलपुर आरोपी बेटा गिरफ्तार
धौलपुर में जमीनी विवाद को लेकर पिता की हत्या
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 10:16 AM IST

धौलपुर: जिले के बाड़ी सदर थाना (Bari Sadar Police Station) पुलिस ने जमीनी विवाद को लेकर पिता की हत्या करने वाले आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 24 मई 2021 को शराब के नशे में धुत होकर लाठियों से पीट-पीटकर अपने पिता की हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

पढ़ें: धौलपुर: आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने किया 2 शराब सेल्समैनों पर हमला, दोनों गंभीर घायल

बाड़ी सदर थाना एसएचओ योगेंद्र सिंह राजावत (SHO Yogendra Singh Rajawat) ने बताया कि 24 मई 2021 की रात आरोपी कैलाशी ने जमीनी विवाद को लेकर अपने पिता 65 वर्षीय भरत सिंह पुत्र रामसिंह निवासी मोहनपुरा को शराब के नशे में एकांत में ले जाकर लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. जिसके बारे में 25 मई 2021 को सुबह परिजनों को मालूम हुआ तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक भरत सिंह का शव कब्जे में लेकर बाड़ी के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में पहुंचाया. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया था.

पढ़ें: खेत खरीदने को लेकर हुए विवाद में फायरिंग, डेढ़ दर्जन लोग पुलिस हिरासत में

पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला मृतक भरत सिंह की पत्नी पूरनदेई ने दर्ज कराया था. जिसमें अनुसंधान के दौरान हत्या का आरोपी मृतक का पुत्र कैलाशी कुशवाह ही निकला. पुलिस ने आरोपी बेटे कैलाशी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त की गई लाठी को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक भरत सिंह ने अपनी जमीन व मकान को बेच दिया गया था और शेष बची जमीन को भी बेचना चाहता था. इस बात से नाराज होकर पुत्र कैलाशी कुशवाह ने अपने पिता भरत सिंह की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

धौलपुर: जिले के बाड़ी सदर थाना (Bari Sadar Police Station) पुलिस ने जमीनी विवाद को लेकर पिता की हत्या करने वाले आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 24 मई 2021 को शराब के नशे में धुत होकर लाठियों से पीट-पीटकर अपने पिता की हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

पढ़ें: धौलपुर: आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने किया 2 शराब सेल्समैनों पर हमला, दोनों गंभीर घायल

बाड़ी सदर थाना एसएचओ योगेंद्र सिंह राजावत (SHO Yogendra Singh Rajawat) ने बताया कि 24 मई 2021 की रात आरोपी कैलाशी ने जमीनी विवाद को लेकर अपने पिता 65 वर्षीय भरत सिंह पुत्र रामसिंह निवासी मोहनपुरा को शराब के नशे में एकांत में ले जाकर लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. जिसके बारे में 25 मई 2021 को सुबह परिजनों को मालूम हुआ तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक भरत सिंह का शव कब्जे में लेकर बाड़ी के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में पहुंचाया. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया था.

पढ़ें: खेत खरीदने को लेकर हुए विवाद में फायरिंग, डेढ़ दर्जन लोग पुलिस हिरासत में

पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला मृतक भरत सिंह की पत्नी पूरनदेई ने दर्ज कराया था. जिसमें अनुसंधान के दौरान हत्या का आरोपी मृतक का पुत्र कैलाशी कुशवाह ही निकला. पुलिस ने आरोपी बेटे कैलाशी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त की गई लाठी को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक भरत सिंह ने अपनी जमीन व मकान को बेच दिया गया था और शेष बची जमीन को भी बेचना चाहता था. इस बात से नाराज होकर पुत्र कैलाशी कुशवाह ने अपने पिता भरत सिंह की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.