ETV Bharat / state

फसल की सिंचाई करते समय इंजन फटा, किसान के पेट में घुसे लोहे के टुकड़े, आंत निकली बाहर - farmer injured in field in Dholpur

धौलपुर के सैपऊ कस्बे के काशीराम के अड्डा पर फसल की सिंचाई करते समय इंजन फटने से किसान बुरी तरह घायल हो (Farmer seriously injured while working in field) गया. जानकारी के अनुसार इंजन के टुकड़े किसान के पेट में धंस गए. इससे उसकी आंत बाहर आ गई. किसान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

Farmer seriously injured while working in field, admitted to hospital in Dholpur
फसल की सिंचाई करते समय इंजन फटा, किसान के पेट में घुसे लोहे के टुकड़े, आंत निकली बाहर
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 4:10 PM IST

धौलपुर. सैपऊ कस्बे के काशीराम के अड्डा पर गुरुवार दोपहर को गेहूं की फसल की सिंचाई करते समय इंजन फट गया. इंजन के टुकड़े किसान के पेट में जा घुसे, जिससे उसकी आंत बाहर आ गई. 52 साल के घायल किसान को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया (Farmer seriously injured while working in field) गया. बेहद नाजुक हालत होने पर किसान को प्राथमिक उपचार देकर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया है.

जानकारी के मुताबिक 52 वर्षीय किसान विष्णु कुशवाह गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहा था. इसी दौरान अचानक लिस्टर इंजन धमाके के साथ फट गया. इंजन फटने से लोहे के टुकड़े किसान के शरीर पर लग गए. धमाके की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे अन्य किसान मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने घटना की सूचना परिजनों को दी. खून से लथपथ अवस्था में पड़े किसान को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन किसान की हालत बेहद नाजुक होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

पढ़ें: खेत में पानी देने गए किसान की करंट लगने से मौत

परिजनों ने बताया कि किसान विष्णु कुशवाह सुबह ही गेहूं की फसल में पानी लगाने गया था. इंजन फटने से हादसे का शिकार हुआ है. लोहे का एक भारी टुकड़ा किसान के पेट को चीर कर अंदर घुस गया. जिससे किसान की आंत बाहर निकल आई. परिजनों ने किसान को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. जिला अस्पताल में चिकित्सकों की टीम द्वारा किसान का उपचार किया जा रहा है. किसान की हालत नाजुक बताई जा रही है.

धौलपुर. सैपऊ कस्बे के काशीराम के अड्डा पर गुरुवार दोपहर को गेहूं की फसल की सिंचाई करते समय इंजन फट गया. इंजन के टुकड़े किसान के पेट में जा घुसे, जिससे उसकी आंत बाहर आ गई. 52 साल के घायल किसान को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया (Farmer seriously injured while working in field) गया. बेहद नाजुक हालत होने पर किसान को प्राथमिक उपचार देकर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया है.

जानकारी के मुताबिक 52 वर्षीय किसान विष्णु कुशवाह गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहा था. इसी दौरान अचानक लिस्टर इंजन धमाके के साथ फट गया. इंजन फटने से लोहे के टुकड़े किसान के शरीर पर लग गए. धमाके की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे अन्य किसान मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने घटना की सूचना परिजनों को दी. खून से लथपथ अवस्था में पड़े किसान को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन किसान की हालत बेहद नाजुक होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

पढ़ें: खेत में पानी देने गए किसान की करंट लगने से मौत

परिजनों ने बताया कि किसान विष्णु कुशवाह सुबह ही गेहूं की फसल में पानी लगाने गया था. इंजन फटने से हादसे का शिकार हुआ है. लोहे का एक भारी टुकड़ा किसान के पेट को चीर कर अंदर घुस गया. जिससे किसान की आंत बाहर निकल आई. परिजनों ने किसान को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. जिला अस्पताल में चिकित्सकों की टीम द्वारा किसान का उपचार किया जा रहा है. किसान की हालत नाजुक बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.