धौलपुर. पुलिस ने राज्य सरकार की नई गाइडलाइन की पालना कराने के लिए सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने धड़ाधड़ चालान काटे हैं. 138 वाहनों को जब्त कर पुलिस ने 80 हजार से अधिक का जुर्माना वसूल किया है. जिले के उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है. जिला सीमा के अंतर्गत आरटीपीसीआर रिपोर्ट के होने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं गैर जिम्मेदार और लापरवाह लोगों के चालान काट कर जुर्माने वसूल किए जा रहे हैं.
एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस सख्त हो गई है. सरकार की गाइडलाइन की पालना कराने के लिए जिले की सभी सीमाओं पर सघन नाकाबंदी कराई गई है. मध्य प्रदेश की मुरैना जिला सीमा उत्तर प्रदेश की आगरा जिला सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. अनावश्यक एवं बेपरवाह लोगों को सीमा के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. आरटीपीसीआर रिपोर्ट होने पर ही सीमा में प्रवेश दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने विगत 24 घंटे में करीब 407 कार्रवाई को अंजाम दिया है. 80 हजार से अधिक का जुर्माना वसूल कर 138 वाहनों को पुलिस ने जब्त किया है. उन्होंने बताया पुलिस की ओर से मुंह पर मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जयपुर पुलिस मुख्यालय ने विशेष दिशा निर्देश दिए हैं. निर्देशों की पालना कराने के लिए जिले के सभी पुलिस थाना अंतर्गत पुलिस की ओर से पेट्रोलिंग की जा रही है.
पढ़ें- COVID-19 : जानें राजस्थान के प्रमुख शहरों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
शहर के मार्केट बाजार एवं कस्बों में पुलिस की ओर से गस्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महामारी का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में समाज के लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. बेवजह लोग घरों से बाहर नहीं निकले. मुंह पर हमेशा मास्क का प्रयोग करें, सरकार की ओर से जारी की गई महामारी की गाइडलाइन का सभी जिम्मेदारी के साथ पालन करें. आमजन के सहयोग से ही संक्रमण की चेन को खत्म किया जा सकता है. उन्होंने बताया महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस का रुख सख्त रहेगा.