धौलपुर. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में इलेक्ट्रॉनिक मतदाता पहचान पत्र के डाउनलोड करने की सुविधा का शुभारम्भ 25 जनवरी को किया जाएगा.
उन्होंने बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन पर शामिल होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और इलेक्ट्रॉनिक मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करने के संबंध में आमजन को जागरूक करने के लिए कहा.
कलेक्टर ने कहा बीएलए और बीएलओ परस्पर समन्वय स्थापित कर मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने के संबंध में अपनी भूमिका निभाएं. पार्टी ऑफिस में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु ई-एपिक डाउनलोड करने संबंधी बैठकों का अयोजन करें. नए पंजीकृत मतदाता सरल प्रक्रिया के माध्यम से मोबाइल फोन और अन्य माध्यमों से ई वोटर कार्ड डाउनलोड कर डिजि-लॉकर में सुरक्षित रख सकते है.
ये भी पढ़ें: Exclusive: सड़क पर वाहन चलाते समय सतर्क रहें, खुद के साथ दूसरों की भी सुरक्षा करें: डीसीपी ट्रैफिक
इसके साथ ही उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में पंजीकृत मतदाताओं के मोबाईल नम्बर प्राप्त कर 25-25 ई-एपिक डाउनलोड करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की गाईडलाइन के अनुसार मतदाता पंजीकरण के लिए आईटी एप्लीकेशन और मोबाइल एप की तरफ से जन सुविधाओं की जानकारी अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुॅचाई जाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.