ETV Bharat / state

धौलपुर में लाठी भाटा जंग में घायल बुजुर्ग की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा

धौलपुर में लाठी-भाटा जंग (lathi bhata jung in Dholpur) में घायल बुजुर्ग ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजनों ने जमकर जिला अस्पताल पर हंगामा किया. पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है.

lathi bhata jung in Dholpur, Dholpur news
धौलपुर में लाठी-भाटा जंग में बुजुर्ग की मौत
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 5:42 PM IST

धौलपुर. कोतवाली थाना इलाके के गांव बसई नीम में 29 जून 2021 को दो पक्षों में शौचालय के टैंक की दीवार टूटने पर लाठी भाटा जंग (lathi bhata jung) हुई थी. लाठी भाटा जंग में एक पक्ष के दो जने गंभीर रूप से घायल हुए थे. उनमें से एक 60 साल के बुजुर्ग ने इलाज के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने जिला अस्पताल पर हंगामा किया.

शौचालय के टैंक की दिवार टूटने पर हुआ लाठी भाटा जंग

कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव बसई नीम में 29 जून 2021 को सुल्तान पक्ष के लोग रामेश्वर गुर्जर के घर के सामने से ट्रैक्टर ट्रॉली निकाल कर ले जा रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली से रामेश्वर के शौचालय के टैंक की दीवार टूट गई. जिससे दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने हो गए.

धौलपुर में बुजुर्ग की मौत पर परिजनों का हंगामा

ग्वालियर के निजी अस्पताल में बुजुर्ग का चल रहा था इलाज

दोनों तरफ से हुई लाठी भाटा जंग में 60 साल के रामेश्वर पुत्र पोखन सिंह और परशुराम गुर्जर गंभीर रूप से घायल हुए थे. घायलों को परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था लेकिन रामेश्वर के सिर में गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन बुजुर्ग को इलाज कराने ग्वालियर के निजी अस्पताल ले गए. रविवार को इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

यह भी पढ़ें. धौलपुर में पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल की करंट लगने से मौत

पुलिस की समझाइश के बाद शांत हुए परिजन

परिजनों के आक्रोश को देखते हुए सीओ सिटी प्रवेंद्र कुमार भारी पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए. जिसके बाद परिजनों से समझाइश कर सीओ ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक रामेश्वर पक्ष के परिजनों ने आरोपी पक्ष के करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें. धौलपुर में बड़ा हादसा : ट्रैक्टर ने कार को मारी टक्कर, कैला देवी दर्शन करने जा रहे दो दोस्तों की मौत...3 जख्मी

हत्या का केस दर्ज

सीओ सिटी ने बताया तत्कालीन समय पर भी दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज कराए थे. तत्कालीन समय पर पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर शांतिभंग में कार्रवाई को अंजाम दिया था. सीओ ने बताया बुजुर्ग की मौत होने पर हत्या का अभियोग दर्ज कर लिया है. हत्या आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

धौलपुर. कोतवाली थाना इलाके के गांव बसई नीम में 29 जून 2021 को दो पक्षों में शौचालय के टैंक की दीवार टूटने पर लाठी भाटा जंग (lathi bhata jung) हुई थी. लाठी भाटा जंग में एक पक्ष के दो जने गंभीर रूप से घायल हुए थे. उनमें से एक 60 साल के बुजुर्ग ने इलाज के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने जिला अस्पताल पर हंगामा किया.

शौचालय के टैंक की दिवार टूटने पर हुआ लाठी भाटा जंग

कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव बसई नीम में 29 जून 2021 को सुल्तान पक्ष के लोग रामेश्वर गुर्जर के घर के सामने से ट्रैक्टर ट्रॉली निकाल कर ले जा रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली से रामेश्वर के शौचालय के टैंक की दीवार टूट गई. जिससे दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने हो गए.

धौलपुर में बुजुर्ग की मौत पर परिजनों का हंगामा

ग्वालियर के निजी अस्पताल में बुजुर्ग का चल रहा था इलाज

दोनों तरफ से हुई लाठी भाटा जंग में 60 साल के रामेश्वर पुत्र पोखन सिंह और परशुराम गुर्जर गंभीर रूप से घायल हुए थे. घायलों को परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था लेकिन रामेश्वर के सिर में गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन बुजुर्ग को इलाज कराने ग्वालियर के निजी अस्पताल ले गए. रविवार को इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

यह भी पढ़ें. धौलपुर में पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल की करंट लगने से मौत

पुलिस की समझाइश के बाद शांत हुए परिजन

परिजनों के आक्रोश को देखते हुए सीओ सिटी प्रवेंद्र कुमार भारी पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए. जिसके बाद परिजनों से समझाइश कर सीओ ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक रामेश्वर पक्ष के परिजनों ने आरोपी पक्ष के करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें. धौलपुर में बड़ा हादसा : ट्रैक्टर ने कार को मारी टक्कर, कैला देवी दर्शन करने जा रहे दो दोस्तों की मौत...3 जख्मी

हत्या का केस दर्ज

सीओ सिटी ने बताया तत्कालीन समय पर भी दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज कराए थे. तत्कालीन समय पर पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर शांतिभंग में कार्रवाई को अंजाम दिया था. सीओ ने बताया बुजुर्ग की मौत होने पर हत्या का अभियोग दर्ज कर लिया है. हत्या आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.