ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान 70 मजदूरों का दल पहुंचा धौलपुर, स्क्रीनिंग के बाद सभी को भेजा जाएगा घर - धौलपुर न्यूज

रविवार लॉक डाउन के दिन करीब 70 मजदूरों का दल महाराष्ट्र से धौलपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया. सभी मजदूर धौलपुर जिले के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं, जो महाराष्ट्र में मजदूरी करते थे. सभी को आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है.

lockdown 70 workers relockdown 70 workers reached Dholpurached Dholpur
70 मजदूरों का दल पहुंचा धौलपुर
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 2:15 PM IST

धौलपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर रविवार को भारत लॉकडाउन के दौरान जिले के रहने वाले करीब 70 मजदूरों का दल महाराष्ट्र से धौलपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया. मजदूरों के दल का जत्था जैसे ही शहर के स्टेशन से हनुमान तिराहे पर पहुंचा तो सतर्कता एवं निगरानी दल की टीम ने पकड़ लिया. बाहर से इतने जत्थे को आता देख जिला प्रशासन हरकत में आ गया. सतर्कता दल की टीम ने स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन को सूचना दी.

70 मजदूरों का दल पहुंचा धौलपुर

मामले की सूचना पाकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी समरवीर सिकरवार जिला अस्पताल पहुंच गए. सभी मजदूरों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां आइसोलेशन वार्ड में सभी की कोरेना संक्रमण की जांच एवं स्क्रीनिंग कराई जा रही है. प्रारंभिक जांच के बाद सभी मजदूरों को घर के लिए रवाना कर दिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन की तरफ से सभी मजदूरों को हम आइसोलेशन की हिदायत दी गई है.

गौरतलब है कि रविवार लॉक डाउन के दिन करीब 70 मजदूरों का दल महाराष्ट्र से धौलपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया. सभी मजदूर धौलपुर जिले के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं, जो महाराष्ट्र में मजदूरी करते थे. मजदूरों का जत्था जैसे ही शहर के हनुमान तिराहे के पास पहुंचा तो सतर्कता एवं निगरानी दल की टीम ने पकड़ लिया. मामले की सूचना निगरानी दल ने स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन को दी। जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया. सभी मजदूरों को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्क्रीनिंग कराई गई है.

पढ़ें- राजस्थान लॉकडाउन LIVE UPDATE : प्रदेश में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर, सड़कों पर सन्नाटा

कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि मजदूर सभी महाराष्ट्र से आए हुए हैं. महाराष्ट्र प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण अधिक बना हुआ है. ऐसे में एहतियात के तौर पर सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है. जांच के बाद सभी मजदूरों को घर भेज दिया जाएगा. हॉट आइसोलेशन में जाने की सलाह दी गई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च 2020 के लिए लॉक डाउन का आह्वान किया था. जिसे लेकर भारत देश में आज पूरी तरह से बाजार मार्केट सड़क मार्ग रेल सेवाएं हवाई सेवाएं बंद पड़ी हुई है.

धौलपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर रविवार को भारत लॉकडाउन के दौरान जिले के रहने वाले करीब 70 मजदूरों का दल महाराष्ट्र से धौलपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया. मजदूरों के दल का जत्था जैसे ही शहर के स्टेशन से हनुमान तिराहे पर पहुंचा तो सतर्कता एवं निगरानी दल की टीम ने पकड़ लिया. बाहर से इतने जत्थे को आता देख जिला प्रशासन हरकत में आ गया. सतर्कता दल की टीम ने स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन को सूचना दी.

70 मजदूरों का दल पहुंचा धौलपुर

मामले की सूचना पाकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी समरवीर सिकरवार जिला अस्पताल पहुंच गए. सभी मजदूरों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां आइसोलेशन वार्ड में सभी की कोरेना संक्रमण की जांच एवं स्क्रीनिंग कराई जा रही है. प्रारंभिक जांच के बाद सभी मजदूरों को घर के लिए रवाना कर दिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन की तरफ से सभी मजदूरों को हम आइसोलेशन की हिदायत दी गई है.

गौरतलब है कि रविवार लॉक डाउन के दिन करीब 70 मजदूरों का दल महाराष्ट्र से धौलपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया. सभी मजदूर धौलपुर जिले के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं, जो महाराष्ट्र में मजदूरी करते थे. मजदूरों का जत्था जैसे ही शहर के हनुमान तिराहे के पास पहुंचा तो सतर्कता एवं निगरानी दल की टीम ने पकड़ लिया. मामले की सूचना निगरानी दल ने स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन को दी। जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया. सभी मजदूरों को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्क्रीनिंग कराई गई है.

पढ़ें- राजस्थान लॉकडाउन LIVE UPDATE : प्रदेश में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर, सड़कों पर सन्नाटा

कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि मजदूर सभी महाराष्ट्र से आए हुए हैं. महाराष्ट्र प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण अधिक बना हुआ है. ऐसे में एहतियात के तौर पर सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है. जांच के बाद सभी मजदूरों को घर भेज दिया जाएगा. हॉट आइसोलेशन में जाने की सलाह दी गई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च 2020 के लिए लॉक डाउन का आह्वान किया था. जिसे लेकर भारत देश में आज पूरी तरह से बाजार मार्केट सड़क मार्ग रेल सेवाएं हवाई सेवाएं बंद पड़ी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.