ETV Bharat / state

धौलपुर : डकैत जगन गुर्जर के आतंक से खौफ में परिवार, दिन से नहीं जले चूल्हे...देखें ग्राउंड रिपोर्ट

धौलपुर के बसई डांग थाना इलाके के गांव सायपुर करन सिंह का पुरा में 12 जून को डकैत जगन गुर्जर ने एक परिवार की 3 महिलाओं को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार खौफ में नजर आ रहा है.

डकैत जगन गुर्जर के आतंक के चलते 4 दिन बाद भी खौफ में परिवार
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 8:18 PM IST

धौलपुर. जिले के बसई डांग क्षेत्र के गांव सायपुर करनसिंह का पुरा गांव में चार दिन पहले डकैत जगन गुर्जर ने एक परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट की और उन्हें निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया. घटना के बाद परिवार में खौफ के साये में नजर आ रहा है. यहां परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग ने हथियारों से लेस 4 सिपाहियों को तैनात किया है. लेकिन परिवार के लोगों में डकैतों का डर साफ नजर आ रहा है.

डकैत जगन गुर्जर के आतंक के चलते 4 दिन बाद भी खौफ में परिवार

ईटीवी भारत ने रविवार को पीड़ित परिवार से बात की. इस दौरान परिवार के मुखिया ने बताया कि अब डकैत उन्हें नहीं छोड़ेगा. बच्चे और महिलाएं डरे हुए हैं. डकैत जगन कभी भी हमला कर सकता है. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि परिवार के लोग मवेशियों को चराने के लिए गए थे. इस दौरान डकैत जगन ने बच्चों और महिलाओं से मारपीट की. महिलाओं को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया. इस दौरान बचाव के लिए ग्रामीणों और डकैतों से खूब मिन्नतें मांगी. लेकिन डकैतों के भय के कारण ग्रामीण सामने नहीं आए. वहीं डकैतों ने करीब दो घंटे तक यातनाएं देकर उन्हें छोड़ा.

धौलपुर. जिले के बसई डांग क्षेत्र के गांव सायपुर करनसिंह का पुरा गांव में चार दिन पहले डकैत जगन गुर्जर ने एक परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट की और उन्हें निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया. घटना के बाद परिवार में खौफ के साये में नजर आ रहा है. यहां परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग ने हथियारों से लेस 4 सिपाहियों को तैनात किया है. लेकिन परिवार के लोगों में डकैतों का डर साफ नजर आ रहा है.

डकैत जगन गुर्जर के आतंक के चलते 4 दिन बाद भी खौफ में परिवार

ईटीवी भारत ने रविवार को पीड़ित परिवार से बात की. इस दौरान परिवार के मुखिया ने बताया कि अब डकैत उन्हें नहीं छोड़ेगा. बच्चे और महिलाएं डरे हुए हैं. डकैत जगन कभी भी हमला कर सकता है. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि परिवार के लोग मवेशियों को चराने के लिए गए थे. इस दौरान डकैत जगन ने बच्चों और महिलाओं से मारपीट की. महिलाओं को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया. इस दौरान बचाव के लिए ग्रामीणों और डकैतों से खूब मिन्नतें मांगी. लेकिन डकैतों के भय के कारण ग्रामीण सामने नहीं आए. वहीं डकैतों ने करीब दो घंटे तक यातनाएं देकर उन्हें छोड़ा.

Intro:
12 जून 2019 को बसई डांग थाना इलाके के गांव सायपुर करन सिंह का पुरा चंबल घाटी में कुख्यात सरगना डकैत जगन गुर्जर ने हैवानियत की सारी सीमाओं को पार कर एक परिवार की तीन महिलाओं को हथियारों की नोक पर बंधक बनाकर मारपीट कर गांव में निर्वस्त्र कर घुमाने के बाद. घटना से पीड़ित परिवार खौफ और भय के साये में जीने को मजबूर है।



Body:
धौलपुर जिले का जिक्र आते ही आंखों के सामने आ जाते हैं बागी, बंदूक और बीहड़। जिले के बसई डांग थाने की सीमा के साथ ही शुरु होता है डकैतों का इलाका। इसी इलाके में डेरा डाले हुए हैं वे डकैत जिनके खौफ से इस समय दहशत है। डांग क्षेत्र के गांव सायपुर करन सिंह का पुरा में चार दिन पहले डकैत जगन गिरोह ने हैवानियत की सीमाओं पार करते हुए ऐसा नंगा नाच किया कि लोगों की रूह काँप गई। डकैत जगन ने गांव पहुंचकर महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट की उसके बाद महिलाओं को निर्वस्त्र कर हथियारों की नोक पर घुमाया गया। करीब दो घंटे तक दस्यु ने गांव में दहशत फैलाकर तांडव मचाया। बारदात के बाद गांव में हर किसी के चेहरे पर खौफ साफ नजर आ रहा है।  ईटीवी भारत की टीम गांव सायपुर करन सिंह का पुरा गांव पहुंची तो गांव में प्रवेश करने के साथ ही खेलते बच्चों , बुर्जुग, महिलाओं की आंखें झुकने लगी। सभी के चेहरों पर खौफ और दहशत का साया साफ़ दिखाई दे रहा था।चार सिपाई हाथों में बंदूक लेकर पीड़ित परिवार को घेरकर भय और खौफ को निकालने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन घर में सन्नाटा पसरा हुआ था। सभी की आँखे झुकी थी। डकैत का भय इतना की अभी तक परिवार के चूल्हे नहीं जले है। ईटीवी भारत की टीम ने घर के मुखिया भीकम सिंह से बात की तो आँखे भर आई और कहने लगा अब डकैत नहीं छोड़ेगा। बच्चे महिला सभी डरे हुए है।पीड़ित परिवार के मुखिया ने कहा कि घर की इज्जत चली गई। डकैत जगन कभी भी हमला कर सकता है। सभी भाइयों के परिवार दहशत में बने हुए है। परिवार की महिलाओं ने बताया कि डकैत जगन द्वारा किया गया घिनोना कृत्य जैसे ही आँखों के सामने आता है। नीद ओझल हो जाती है। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि परिवार के पुरुष लोग पानी के अभाव में मबेशियों को पालने के लिए बाहर गए थे। घर में सिर्फ बजुर्ग महिला बच्चे और युवतियां थी। डकैत जगन ने चार साथियों के साथ गांव पहुंचकर बच्चों महिलाओं से मारपीट की। सोने चांदी के आभूषणों को लूट लिया महिलाओं को निर्वस्त्र कर हथियारों की नोक पर गाँव में घुमाया। पीड़िताओं ने कहा कि बचाव के लिए ग्रामीणों और डकैतों से मिन्नते मांगती रही। लेकिन ग्रामीण डकैत के भय से सामने नहीं आये। वही डकैतों ने करीब दो घंटे तक यातनाये देकर मुक्त किया।








Conclusion:
परिवार के सभी लोग दो माह पूर्व मबेशियों को लेकर कर गए थे पलायन। 
परिवार के मुखिया भीकम सिंह ने बताया कि दो माह पूर्व मबेशियों को लेकर सभी पुरुष लोग पलायन कर गए थे। घर पर महिलाये और बच्चे थे। डकैत जगन गुर्जर ने महिलाओं और बच्चों को अकेला देख हमला किया है। 
WALKTHROUGH , संलग्न है
Report
Neeraj Sharma
Dholpur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.